Asia Cup 2023 : मुंबई। भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल ने (Asia Cup 2023) एशिया कप 2023 के लिए अपनी (Cricket Team) क्रिकेट टीमों का एलान आज कर दिया। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में एशिया कप 2023 खेलने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है। एशियाई क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त 2023 को होना है। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के मैच इन देशों में होंगे
एशिया कप 2023 के मैच भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे। आईये जाने कौनसे देश में कब होंगे मैच
-30 अगस्त को पहला मैच मुल्तान में
-3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच लाहौर में
-5 सितंबर और 6 सितंबर को लाहौर में
-बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे
-एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में आयोजित होगा।
-एशिया कप 2023 में भारत-पाक मैच 2 सितंबर को
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच 2 सितंबर 2023 को खेला जाएगा।
-
गदर 2 के सन्नी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा ने भेजा 56 करोड़ का नोटिस, नही चुकाने पर सन्नी विला होगा नीलाम
Asia Cup 2023 Squad : एशिया कप 2023 के लिए टीमों की स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट
Asia Cup 2023 India Squad : एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल,
विराट कोहली,
श्रेयस अय्यर,
केएल राहुल (विकेटकीपर),
सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा,
ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर),
हार्दिक पांड्या,
रवींद्र जडेजा,
अक्षर पटेल,
शार्दुल ठाकुर,
जसप्रीत बुमराह,
मोहम्मद शमी,
मोहम्मद सिराज,
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी गई है।
Asia Cup 2023 Pakistan Squad : एशिया कप 2023 के पाकिस्तान की क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान),
अब्दुल्ला शफीक,
फखर जमान,
इमाम उल हक,
सलमान आगा,
इफ्तिखार अहमद,
तैयब ताहिर,
मोहम्मद रिजवान,
मोहम्मद हारिस,
शादाब खान,
मोहम्मद नवाज,
उसामा मीर,
फहीम अशरफ,
हारिस रऊफ ,
मोहम्मद वसीम जूनियर,
नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान टीम में स्थान मिला है।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Asia Cup 2023 Bangladesh Squad : एशिया कप 2023 के बांग्लादेश की क्रिकेट टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान),
लिटन दास,
तनजीद हसन तमीम,
नजमुल हुसैन शान्तो,
तौहीद हृदोय,
मुश्फिकुर रहीम,
मेहदी हसन मिराज,
तस्कीन अहमद,
मुस्तफिजुर रहमान,
हसन मम्हूद,
महेदी हसन,
नसुम अहमद,
शमीम हुसैन,
अफीफ हुसैन ,
शोरफुल इस्लाम,
एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम को टीम में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Asia Cup 2023 Nepal Squad : एशिया कप 2023 के लिए नेपाल की क्रिकेट टीम
रोहित पौडेल (कप्तान),
कुशल भुर्टेल,
आसिफ शेख,
भीम शर्की,
कुशल मल्ला,
आरिफ शेख,
दीपेंद्र सिंह ऐरी,
गुलशन झा,
सोमपाल कामी,
करण केसी,
संदीप लामिछाने,
ललित राजबंशी,
प्रतीश जीसी,
मौसम ढकाल,
संदीप जोरा ,
किशोर महतो और अर्जुन साउद को भी टीम में जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Asia Cup 2023 , Asia Cup 2023 Schedule , asia cup 2023 all team squad ,