मुंबई। अभिनेता सांसद सन्नी देओल (Sunny Deol) की आजकल गदर 2 (Gadar 2) देश ही नही पूरी दुनियां में धूम मचा रही है। फिल्म (Gadar 2) ने अब तक कमाई, टिकट बिक्री से लेकर अधिकतर रिकार्ड तोड़ दिए है। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 56 करोड़ (56 Crore) रुपये का नोटिस भेज (Sunny Deol) सन्नी देओल के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। बैंक ने यह नोटिस (Sunny Villa juhu Mumbai) जुहू स्थिति सन्नी विला पर चस्पा कर दिया है। वहीं बैंक ने यह नोटिस समाचार पत्र में भी जारी किया है। 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

auction by bank of baroda of 56 crores loan Recovery
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
Gadar 2 : यह है पूरा मामला
गदर 2 से फैंस के दिलों पर बैठे अभिनेता सांसद सन्नी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था। इस लोन में मुंबई जुहू स्थित सन्नी विला को मॉर्टगेज पर रख दिया था। अब जब यह लोन की राशि नही चुकाई गई तो सन्नी देओल को 56 करोड़ रुपए चुकाने का बैंक ने नोटिस भेजा है। इस लोन में पिता (Dharmendra) धर्मेंद को भी गांरटर के रुप में नामित किया गया था। ‘गदर 2’ स्टार सन्नी देओल व परिवार की तरफ से इस बैंक के नोटिस पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बैंक की और से इस प्रापटी को नीलाम करने के लिए 25 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई है। वहीं इसका रिजर्व प्राईस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है।
Gadar 2 : गदर 2 ने पहले ही दिन मचा दिया गदर, देशभर के सिनेमा में हाउसफुल

Gadar 2 : गदर 2 मचा रही गदर
फिल्म गदर 2 इन दिनों पूरी दुनियांभर में तहलका मचा रही है। गदर 2 रिलीज से लेकर अभी तक रिकार्ड बनाती जा रही है। सिनेमाघरों में अभी तक भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है। फिल्म की टीम भी इसे पूरा सेलिब्रेट कर रही है।
सन्नी देओल मचा रहे गदर, लोकसभा क्षेत्र में लापता के पोस्टर हो रहे वायरल
Tags : Gadar 2, Sunny deol villa auction, Sunny Villa juhu Mumbai, Bank of Baroda,