मुंबई। अभिनेता सन्नी देओल (Sunny Deol) की (Gadar 2) गदर 2 के रिलीज होते ही देशभर के सभी सिनेमा में भारी भीड़ हाउसफुल के साथ देखी गई। लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। फिल्म के 20 लाख से अधिक (Gadar 2 Ticket) टिकट पहले ही बिक चुके है। इसकी जानकारी खुद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दी है। सन्नी देओल ने (Tara Singh) तारासिंह और अमीषा पटेल ने (Sakina) सकिना का किरदार निभाया है। गदर 2 पहले ही दिन गदर मचा रही है। गदर 2 देखने वालों ने फिल्म (Gadar 2 Movie Review) पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है। फिल्म ने पठान और ओमजी 2 का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।
सन्नी देओल मचा रहे गदर, लोकसभा क्षेत्र में लापता के पोस्टर हो रहे वायरल
मुंबई के जुहू में पीवीआर पर फिल्म देखने आए सुनील कुमार शर्मा बतातें है कि गदर 2 ने आज लोगों में देशभक्ति का जोश जुनून भर दिया है। पूरे हॉल में दर्शक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। कोरोना के बाद कोई फिल्म आई है जिसमें इतने दर्शक एक साथ आए। वहीं पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखना अच्छा रहा।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में फिलम देखने वाली पायल ने कहा कि सकीना और तारासिंह का किरदार बेहद अच्छा है। दोनों कलाकारों की परफोरमेंस पहले से बेहद अच्छी है।
दिल्ली के कनॉट पैलेस में फिल्म देखने आए हरमिंदर सिंह ने कहा कि तारासिंह ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। फिल्म की पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। गदर 2 का बहुत मुश्किल से टिकट लिया है। सभी से कहूंगा कि आप इस फिल्म को देखने जरुर जाए।
Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल
गदर 2 की 20 लाख टिकटें बिकी एडवांस में
डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर 2 की 20 लाख से अधिक टिकट एडवांस में बिक चुकी है। इसके साथ ही सन्नी देओल ने नया कीर्तिमान रच दिया है। अज तक इतनी बड़ी संख्या में किसी मूवी के टिकट नही बिके है।
गदर 2 सोशल मीडिया पर मचा रही गदर
आज फिल्म रिलीज के पहले ही दिन गदर 2 सिनेमा में तो जमकर गदर मचा रही है वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर गदर मच रहा है। फिल्मों के समीक्षक कटाक्ष कर रहें है तो किसी के दर्द हो रहा है कि इस फिल्म को इतना अच्छा रिस्पांस क्यों मिल रहा है। फैंस एक दूसरे को कमेंट करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहें है।
सन्नी देओल -अमीषा पटेल देशभर में जाकर फैंस से रुबरु
Tags : Gadar 2,