मुंबई। फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) में 22 साल बाद सकीना अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और तारा सिंह सन्नी देओल (Sunny Deol) को दर्शकों को दिल खोलकर चाहने वालों का प्यार मिल रहा है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी गदर 2 के (Udd Ja Kaale Kavaa) उड़ जा काले कावा का नया वर्जन रिलीज होते ही मिलियन की संख्या में दिलों पर राज कर गया।
यह गाना सकीना (Sakina) और तारा सिंह (Tara Singh) पर फिल्माया गया है। गाने के बोल आज भी हर दिल में बस रहे है जैसे कि ‘‘उड़ जा काले कावा ’’। फिल्म की कहानी ही ऐसी है कि दर्शकों के दिलो दिमाग में आज तक बसी है।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
Gadar 2 – Udd Ja Kaale Kavaa : गदर 2 के ‘‘उड़ जा काले कावा ’’ ने मचाया धमाल
बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों के नाम भी लोगों को 22 साल तक याद नही रहते वहीं गदर 2 एक ऐसी फिल्म है जिसका नाम तो दूर इसके डायॅलाग तक अधिकांश को याद है। गदर एक प्रेम कथा के बाद अब गदर 2, 22 साल बाद पर्दे पर आ रही है। जिसका इंतजार चाहने वालों को बेसब्री से है। फिल्म का इंतजार दर्शकों के साथ निर्माताओं को भी है। गदर एक प्रेम कथा ने 22 साल पहले एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
सन्नी देओल और अमीषा पटेल दोनों की प्यार की स्टोरी देखने के लिए दर्शक इंतजार कर रहे है। इसका अंदाजा गदर 2 के ‘‘उड़ जा काले कावा ’’ के रिलीज के साथ ही मिलीयंस में व्यूज से लगाय जा सकता है।
गदर एक प्रेम कथा (Gadar ek prem katha) फिल्म के इस गाने को उदित नारायण और अल्का याज्ञनिक ने अपनी आवाज से सजाया था। इसे उतम सिंह द्वारा रचित और आनंद बक्शी के द्वारा लिखा गया था। इस बार गदर 2 में मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है।
सोशल मीडिया खासकर यू-टयूब पर गाने को व्यूज मिल रहे है। इस गाने के नीचे कमेंट सेक्शन में दर्शक अपनी भावनाओं को भी जाहिर कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Gadar 2 Release Date : गदर 2 इस तारीख को हो रही रिलीज
फिल्म गदर 2 इसी साल बड़े पर्दे पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
Gadar 2 -Song : Udd Jaa Kaale Kaava
Singers : Udit Narayan & Alka Yagnik
Song Recreated and Rearranged by : Mithoon
Original Composition: Uttam Singh
Lyrics: Anand Bakshi
Creative Head: Anugrah
Music Production: Godswill Mergulhao & Kaushal Gohil
Music Assts: Anugrah, Godswill Mergulhao, Eli Rodrigues & Kaushal Gohil
World Strokes: Tapas Roy
Sarangi: Dilshad Khan
Bass Guitar: Lemuel Mergulhao
Chorus: Shahzad Ali, Sudhir Yaduwanshi & Sahil Kumar
Song Recorded at Living Water Music by: Eli Rodrigues
Song Mixed & Mastered by: Eric Pillai at Future Sound Of Bombay
Mixing Asst: Michael Edwin Pillai
Project Co-ordinated by: Kaushal Gohil
Manager to Mithoon: Vijay Iyer Legal Advisor to Mithoon: Shyam Dewani
Gadar 2
Zee Studios Presents Directed by: Anil Sharma
Produced by: Zee Studios
Produced by: Anil Sharma
Productions & Kamal Mukut
Co-Producer: Suman Sharma
Written by: Shaktimaan Talwar
DOP: Najeeb Khan
Choreographer: Shabina Khan
सन्नी देओल —अमीषा पटेल देशभर में जाकर फैंस से रुबरु
Star Cast Gadar 2
Sunny Deol, Ameesha Patel, Utkarsh Sharma, Manish Wadhwa, Gaurav Chopra & Luv Sinha Introducing – Simratt Kaur Randhawa
फिल्म के डायरेक्टर ये लिखतें है
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा इंस्टाग्राम पर लिखतें है कि ‘‘फिर होगी प्यार की बरसात, उड़ जा काले कावा की धुन के साथ’’ संगीत अब रिलीज हो चुका है। इसके साथ ही उन्होेने लिखा कि बड़े पर्दे पर फिल्म गदर 2 रिलीज हो रही है।
फ़िल्म गदर 2 के लिए हवामहल पहुँचे तारा सकीना, जयपुर के फैन्स हुए बेकाबू
अभी देखें गदर 2 के ‘‘उड़ जा काले कावा ’’
Tags : Gadar 2, Udd Jaa Kaale Kaava, Sunny Deol, Ameesha ,