मुंबई। सन्नी देओल (Sunny Deol) की (Gadar 2) गदर 2 की बॉक्स आफिस सफलता ने पूरे देश दुनियां में गदर (Gadar) मचा दिया है। फिल्म ने तारासिंह के किरदार को एक बार फिर जिंदा कर दिया है। लेकिन सन्नी देओल ने पकत्रारों के सामने खुलासा किया कि वे गदर 2 की रिलीज से पहले पूरी रात सो नही पाए और बहुत ज्यादा डरे हुए थे। रातभर कभी हसंते रहे तो कभी रोते रहे। इस दौरान सन्नी देओल ने अपने पापा धमेंद्र व बाबी देओल से भी बात की।
Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल
गदर 2 की सफलता पर सन्नी देओल, डायरेक्टर अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा मीडिया से रुबरु हो रहे थे। इस दौरान (Gadar 2 Team) गदर 2 की पूरी टीम ने क्या कहा इस वीडियो में देखें ।
#Gadar2 : #SunnyDeol ने गदर 2 पर क्या कहा देखें Press Conference
https://www.facebook.com/hellorajasthan/videos/836610907662529
सन्नी देओल मचा रहे गदर, लोकसभा क्षेत्र में लापता के पोस्टर हो रहे वायरल
Tags : #Gadar2, #SunnyDeol, #UtkarshSharma, #AnilSharma #AmeeshaPatel Gadar 2,