चंडीगढ़। बॉलीवुड (Bollywood) की हिट फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में व्यस्त रहे अभिनेता सांसद (Sunny Deol) सन्नी देओल के गुरदासपुर लोकसभा (Gurdaspur Lok Sabha) क्षेत्र में एक बार फिर से ”सन्नी देओल हुए लापता ” के पोस्टर (Social Media) सोशल मीडिया पर (Viral) वायरल हो रहे है।
जैसा कि आप जानते ही है कि अभिनेता (Sunny Deol Gadar 2) सन्नी देओल की गदर 2 (Gadar 2 Release Date) अगस्त माह की 11 तारीख को रिलीज होगी। सन्नी देओल लंबे समय से गदर 2 के प्रमोशन (Gadar 2 Promotion) को लेकर देशभर के विभिन्न शहरों में जाकर इसका प्रमोशन करने में व्यस्त रहे है। इस दौरान गदर 2 की अमीषा पटेल (Ameesha Patel Gadar 2) भी उनके साथ गदर मचा रही है।
Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल
Gadar 2 Actor Sunny Deol Missing Poster Goes Viral : सन्नी देओल हुए लापता के पोस्टर हो रहे सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
अभिनेता सांसद सन्नी देओल (Actor Sunny Deol) गदर 2 के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे है, वही उनके लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर वायरल हो रहे है। स्थानीय मुद्दों को लेकर सन्नी देओल से नाराज नागरिकों ने दीवारों पर ”सन्नी देओल हुए लापता ”के पोस्टर चस्पा कर दिए है। जिसके बाद ये पोस्टर वाले फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहे है।
हालांकि यह पहली बार नही है जब इस तरह के पोस्टर गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में लगे हो। इससे पहले भी अभिनेता सांसद के पोस्टर पठानकोट रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड इत्यादि स्थानों पर लगे और आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। जब पहली बार सांसद के पोस्टर लगे तो सन्नी देओल ने इसका जवाब भी पोस्टर लगाने वालों को दिया था। सन्नी देओल का हालांकि इस बार कोई जवाब नही आया है।
सन्नी देओल -अमीषा पटेल देशभर में जाकर फैंस से रुबरु
गदर 2 से फहराया देशभक्ति का संदेश
गदर 2 से एक बार फिर सांसद अभिनेता सन्नी देओल ने देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया है। सन्नी देओल फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रहे है वहां पर भारी भीड़ से हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा पूरे जोश के साथ हिंदुस्तानी होने का अहसास करा रहा है। फैंस में सन्नी देओल की गदर 2 को लेकर जबरदस्त प्यार है। करीब 22 साल पहले आई गदर एक प्रेम कथा भी हिट रही थी। जिसके चर्चे आज भी चल रही है। इसलिए एक बार फिर गदर 2 गदर मचाने आ रही है।
Gadar 2 Release Date : गदर 2 अब हो रही रिलीज
फिल्म गदर 2 इसी माह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म में एक बार फिर सनी देओल (Tara Singh) पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नज़र आ रहें है। लेकिन इस बार वे सकीना (Sakina) के लिए नहीं बल्कि अपने पुत्र जीत सिंह (Jeet Singh) को वापस लाने सरहद (Border) पार करते दिखाई दे रहें है।
गदर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह
गदर 2 को लेकर भारत सहित दुनियां के अन्य शहरों में भी फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इसको लेकर अभी से ही अधिकतर टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसका प्रमोशन सन्नी देओल और अमीषा पटेल ने जबरदस्त तरीके से किया। सन्नी देओल ने सेना के जवानों के साथ(Longewala Border) लोंगेवाला बार्डर, (Wagah Border) बाघा बार्डर पर जाकर गदर 2 का प्रमोशन किया। गदर 2 के गाने और (Gadar 2 Dialogue) डायलॉग भी सुनाए। जवानों के साथ खुशी के पल बिताए। इसके साथ ही सन्नी देओल ने अपने फैंस के साथ भी फिल्म का प्रमोशन बहुत ही शानदार तरीके से किया।
MP Sunny Deol : गुरदासपुर लोकसभा से सन्नी देओल है सांसद
फिल्म अभिनेता वर्ष 2019 में (Gurdaspura) गुरदासपुर से (MP) सांसद है। 2019 में सन्नी देओल ने कांग्रेस पार्टी के सुनील जाखड़ को 82 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : Gadar 2, Gadar 2 Actor Sunny Deol, Gadar 2 Ameesha Patel, Sunny Deol Gadar 2, Gurdaspur, BJP, MP Sunny Deol