जयपुर। 22वीं राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में ट्रैप शूटिंग पैरा इवेंट में सुशील कुमार मीना ने स्वर्ण पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। 5 जुलाई से चल रहे चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर के जगतपुरा स्थित राजस्थान राइफल शूटिंग ट्रेनिंग सेंटर में किया गया था। 15 दिवसीय इस चैंपियनशिप में राजस्थान के 5000 से अधिक शूटर्स ने भाग लिया।
सुशिल कुमार मीणा एक सरकारी टीचर हैं , जो जन्म से ही पोलियो की वजह से हैंडिकैप थे पर अपने आत्मविश्वास और मनोबल के चलते उन्होंने तीरंदाज़ी व बॉडीबिल्डिंग में अपना हाथ आज़माया पर यहाँ भी एक चोट की वजह से उन्हें फिर अपना खेल बदलने पर मजबूर कर दिया।
पिछले साल से उनकी ट्रेनिंग नेशनल शूटर और ट्रैप शूटिंग कोच महिपाल सिंह शेखावत कर रहे हैं जिसके वो बहुत शुक्रगुज़ार है। चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता जोधपुर के जीतेन्द्र सिंह राठौर रहे जो प्रोफेशन से एक बैंकर हैं।