मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बल्लेबाज रजत पाटीदार को नया कप्तान घोषित किया है। इस बार आईपीएल 20 मार्च 2025 के बाद से ही शुरु होने की संभावना है।
वर्ष 2024 के दिसंबर माह में मेगा नीलामी के बाद संभावना थी कि पूर्व कप्तान विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी की दौड़ से बाहर होने का फैसला किया।
रजत पाटीदार पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से थे, उन्हे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) में मध्यप्रदेश की अगुवाई करने का अनुभव है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अगले सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर रजत पाटीदार को को जिम्मेदारी दी है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस टीम की कमाल संभाल रहे थे।
पाटीदार के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। वे मध्यप्रदेश की और से टीम की कप्तानी करते है। आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में इसे रीटेन किया।