राजसमंद। सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) ने ब्यावर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ा और काबरा में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुन निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों से वार्ता की।
अभाव अभियोग कार्यक्रम में सांसद दीया कुमारी ने कहा की राज्य सरकार से अब विकास की उम्मीद रखना ही बेकार है। सरकार की काम की इच्छा शक्ति मर चुकी है। कांग्रेस के आपसी झगड़ों में जनता पीस गई है। सांसद ने कहा की राज्य सरकार इतिहास की सबसे नाकार सरकार साबित हुई है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

पाली में शिक्षक सम्मेलन को किया संबोधित
शिक्षक समाज एवं राष्ट्र की दिशा व दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, शिक्षकों का राष्ट्र निर्माण के पवित्र कार्य में योगदान अनुकरणीय है। सांसद दीया कुमारी ने पाली जिले के ओम गुरुकुल आश्रम जाडन में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के दो दिवसीय प्रदेश शिक्षक सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान कर विद्यार्थी को नई दिशा देते हैं।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
इस अवसर पर स्वामी अवतारपुरी महाराज, उत्तराधिकारी महेश्वरानन्द , स्वामी फूलपुरी, संघ के संरक्षक राजनारायण शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रदेश सभाध्यक्ष अरविन्द व्यास, महामंत्री महेन्द्र लखारा, संगठन महामंत्री प्रहलाद राम, अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य, संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्षम अमरजीत सिंह सहित प्रदेश से आए शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
Tags : MP Diya Kumari, Rajsamand,