Sex Racket In Spa Center : राजसमंद। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (National Highway 8) पर देवगढ़ पुलिस (Devgarh Police) ने स्पा सेंटर (Spa Center) में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ कर दो युवतियों सहित चार जनों को पकड़ा है।
स्पा सेंटर पर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया। इससे नजदीक के अन्य (Spa Center, Udaipur-Rajsamand) स्पा सेंटर बंद कर लोग अपने घरों को लौट गए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
Sex Racket In Spa Center : स्पा सेंटर पर दबिश
भीम पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में देवगढ़ पुलिसथानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के पीपली तिराहे के पास एक स्पा सेंटर पर दबिश दी। इससे पहले पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजे।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
इसके बाद पुलिस ने ग्राहक का इशारा पाते ही दबिश दी। मौके से दो युवतियों को दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफतार किया। पकड़े गए दो युवकों के साथ स्पा संचालक व कर्मचारी भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार मौके से दो युवतियां बंगाल की रहने वाली है। तीन युवक मौके से फरार हो गए, जबकि दो युवकों को पकड़ा है।
पुलिस ने पीटा एक्ट (Pita Act) में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हरियाणा : स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 22 युवतियों सहित 35 युवक पकड़े