Rajasthan Cabinet Expansion : जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Raghu Sharma) रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री (Education Minister Govind Singh Dotasara) गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्व मंत्री (Revenue Minister Harish Choudhary) हरीश चौधरी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेज दिया है। इसी बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन भी दिल्ली से जयपुर पहुंच गए है।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार(Ashok Gehlot) के तीन वरिष्ठ मंत्रियों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को भेज दिया है। इसको लेकर राजस्थान से लेकर दिल्ली (Jaipur to Delhi) तक की सियासत में हलचल मच गई है।
इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan) के सभी काग्रेस पार्टी (Congress Party) के विधायकों को भी जयपुर में रहने को कहा गया है। ऐसी जानकारी सूत्रों से मिल रही है।
इसके साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे है कि एक व्यक्ति एक पद की रीति नीति के तहत् भी यह इस्तीफे हो सकते है। इसका कारण है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गुजरात के प्रभारी व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पंजाब के प्रभारी है।
अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी नेताओं का सम्मान करती है। हमें खुशी है कि इस तरह के होनहार लोग है जो पार्टी के लिए काम करना चाहते है। वर्तमान में राजस्थान के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 21 सदस्य है। वर्तमान में विधायकों की संख्या 200 है।
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार का संकेत दे चुके है।