उदयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के अधिकारी जोकि स्वीमिंग पूल (swimming pool) में एक महिला कांस्टेबल (Lady Constable) के साथ अश्लील हरकतें करने के वीडियो वायरल ( Lady Constable WITH DSP) होने के बाद शुक्रवार को एसओजी की टीम ने अंनता रिसोर्ट (Ananta Resort Udaipur) से हिरासत में लिया है। जबकि महिला कांस्टेबल ( Lady Constable) को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
Swimming pool video : दो मिनट 36 सैकंड का स्विमिंग पूल का अश्लील वीडियो
राजस्थान पुलिस के आरपीएस अधिकारी (RPS Officer) हीरालाल सैनी (Heera Lal Saini) व महिला कांस्टेबल ( Lady Constable) का करीब दो मिनट 36 सैकंड का स्विमिंग पूल (swimming pool) का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।
जिसके बाद पुलिस विभाग (0Rajasthan Police) ने दोनों को सस्पैंड कर दिया। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल का छह वर्षीय बेटा भी साथ में दिखाई दे रहा है। जिसमें वे बच्चे के साथ भी हरकते करते हुए दिखाई दे रहे थे।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल (DSP Lady Constable Viral Video) होने के बाद से ही एसओजी की चाइल्ड पोर्नोग्राफी यूनिट की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर के रिसोर्ट (Ananta Resort Udaipur) से अधिकारी को गिरफतार कर लिया।
इसके बाद अधिकारी को अंबामाता पुलिसथाना (Amba mata Mandir Police Station) ले जाया गया। प्रांरभिक पूछताछ के बाद इसे (Udaipur to Jaipur) जयपुर लाया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जयपुर के कालवाड़ के एक रिसोर्ट (Resort in Jaipur) के स्विमिंग पूल का यह वीडियो है।
एक के बाद दूसरा वीडियो भी आरपीएस अधिकारी व बच्चे का जिसमें वे दोनें स्विमिंग पूल में नहा रहे है। इसी बच्चे के सामने अधिकारी व महिला कांस्टेबल (Lady Constable) एक दूसरे से अश्लील हरकत कर रहे है। इस वीडियो में दोनों ही नग्न अवस्था में दिखाई दे रहे है।
नागोर पुलिस को दी सूचना
राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल व आरपीएस अधिकारी (DSP and Lady Constable) की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला के पति ने नागौर जिले के चितावा पुलिसथाने में शिकायत दी।
शिकायत के बाद कई दिनों तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई। तब महिला के पति ने अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक को व पुलिस महानिरीक्षक को इसकी शिकायत दी।
जिस पर पुलिसथानाधिकारी को इस मामले में कोई कार्रवाई न करने पर चार्जशीट दी गई।
पुलिस अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल, अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल
जयपुर में प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
महिला कांस्टेबल व आरपीएस अधिकारी के साथ अश्लील वीडियो मामले में कई अधिकारी निलंबित
More News : Lady Constable in swimming pool, DSP Video goes viral, Rajasthan Police, Lady Constable, Ananta Resort Udaipur, beawar DSP, Lady Constable WITH DSP, Lady Constable in swimming pool, DSP Lady Constable in swimming pool, swimming pool, DSP Video, Lady Constable Viral Video, rps hiralal viral video, Rajasthan Police Service officer, woman cop ,Ajmer, DGP suspended , obscene video of female constable and DSP, Rajasthan News in hindi, ajmer police, rajasthan police viral video, rajathan news, rajasthan latest news, राजस्थान पुलिस, अजमेर राजस्थान,