जयपुर। राजस्थान के पुलिस विभाग (Rajasthan Police) के एक अधिकारी ने एक बार फिर शर्मसार (Police Officer caught with Lady Constable in swimming pool) करने वाला मामला सामने आया है।
पुलिस विभाग के एक अधिकारी एक स्वीमिंग पूल (swimming pool) में एक महिला कांस्टेबल (Lady Constable ) के साथ अश्लील हरकतें कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी (Rajasthan Police Officer) की इस अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और दोनों को ही सस्पेंड कर दिया।
Rajasthan Police Officer caught with Lady Constable in swimming pool, Video goes viral ये है पूरा मामला
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police ) के डीएसपी रैंक (Beawar DSP) के अधिकारी हीरालाल सैनी (Heera Lal Saini) जोकि ब्यावर जिला अजमेर में पदस्थापित थे। जबकि महिला कांस्टेबल (female constable) राजस्थान पुलिस जयपुर में है।
यह भी पढ़ें : DSP Hiralal Viral Video : महिला कांस्टेबल ने बेटे के बर्थडे पर फाइव स्टार होटल में बनाया वीडियो
Rajasthan Police Officer caught with Lady Constable दोनों का 2 मिनट 38 सैकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया (female constable and DSP Video) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। इस दौरान महिला का छह वर्षीय बेटाभी वहीं खड़ा नजर आ रहा है।
Female Constable and DSP Video : ऐसे हुआ वायरल
महिला कांस्टेबल (female constable ) ने अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल (swimming pool) के साथ वाला वीडियो अपने व्हटस्अप स्टे्टस पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल (female constable vIDEO) इस मामले को समझ पाते तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
पति ने की शिकायत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस (DGP Rajasthan Police) के डीजीपी एलएल लाठर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को ही सस्पेंड कर दिया। डीजीपी के पास यह शिकायत कुछ समय पूर्व ही आई थी।
सूत्र बतातें है कि महिला के पति ने ही पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की। जिसके बाद दोनों पर कार्रवाई की गई।
वायरल हो रहा है वीडियो ए़डिट किया गया : पुलिस अधिकारी
इस मामले में पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश है। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसको ए़डिट किया गया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल, अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल
इससे पहले भी मामले भी आए सामने
राजस्थान में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है। जुलाई 2021 में भी सीआरपीएफ कमांडेंट (crpf commandant) भी अपनी प्रेमिका के साथ होटल (jodhpur teacher Video) में पकड़े गए थे। इनकी पत्नी ने ही इन्हे होटल से पकड़ाया था। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
यह भी पढ़ें : जयपुर में प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
More News : Rajasthan Police, Lady Constable, beawar DSP, Lady Constable WITH DSP, Lady Constable in swimming pool, DSP Lady Constable in swimming pool, swimming pool, DSP Video, Lady Constable Viral Video, rps hiralal viral video, Rajasthan Police Service officer, woman cop , Ajmer, DGP suspended , obscene video of female constable and DSP, Rajasthan News in hindi, ajmer police, rajasthan police viral video, rajathan news, rajasthan latest news, राजस्थान पुलिस, अजमेर राजस्थान,