जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर होटल (Hotel) कमरे से सीआरपीएफ कमांडेट (CRPF Commandant ) व उनकी प्रेमिका (Lady Teacher) का निर्वस्त्र होने का वीडियो वायरल (Video Viral ) हो रहा है। ये वीडियो उनकी पत्नी ने बनाया और वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें : DSP Hiralal Viral Video : महिला कांस्टेबल ने बेटे के बर्थडे पर फाइव स्टार होटल में बनाया वीडियो
इसके बाद से ही जुबानी जंग तो चली, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ दर्ज करवा दी। होटल में अधिकारी के साथ मिली प्रेमिका जोधपुर के सरकारी स्कूल की शिक्षिका बताई जा रही है।
यूं हुआ खुलासा
राजधानी जयपुर में फिल्मी अदांज में सीआरपीएफ कमांडेट (CRPF Officer) की प्रेम कहानी का खुलासा हुआ। सीआरपीएफ अधिकारी अपनी प्रेमिका (Government School Teacher) के साथ होटल (Stay in Hotel) में रुके हुए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी अपने भाईयों के साथ होटल पहुंची (Hotel in Jaipur) और होटल से कमरे की मास्टर चाबी (Master Key) ली। इससे
यह भी पढ़ें : पुष्कर के रिसोर्ट में बना पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल का स्विमिंग पूल वीडियो
उसने होटल का कमरा (Hotel Room) खोला, और अंदर का माजरा देखकर तो उसके हालात खराब हो गए। दोनों ही निर्वस्त्र थे। वे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही अधिकारी की पत्नी ने मारपीट शुरु कर दी। इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। कुछ देर शोर होने के बाद होटल (Hotel) में ही भारी भीड़ हो गई।
महिला शिक्षक ने कराया मुकदमा
जयपुर के होटल में सीआरपीएफ अधिकारी (CRPF Officer) के साथ निर्वस्त्र हालत में पकड़े जाने के बाद स्कूल टीचर ने (CRPF Commandant ) अधिकारी की पत्नी (Officer Wife) व उसके साथ आए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छह जनों के खिलाफ भादस की धारा 354ग, 451, 500, 504, 120 बी व आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
राजधानी जयपुर (Jaipur) के शास्त्री नगर पुलिसथानाधिकारी दिलिप सेनी के अनुसार पुलिस में दर्ज शिकायत में शिक्षिका (Jodhpur Teacher) ने बताया कि वह लिव इन रिलेशन पार्टनर (Live in Relationship) के साथ होटल में थी। इस दौरान अधिकारी की पत्नी व उसके भाईयों ने मास्टर चाबी से होटल का कमरा खोला। कमरा खोलते ही हंगामा शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस अधिकारी के साथ स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल, अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल
ये लगाया आरोप
होटल में अपने पार्टनर के साथ जब निर्वस्त्र हालत (Teacher Nude in Hotel) में थी तब भी अधिकारी की पत्नी वीडियो बनाती रही। इतना सब करने के बाद भी अधिकारी की पत्नी ने वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। जिसके कारण समाज में गलत संदेश जा रहा है।
अधिकारी की पत्नी कई दिनों से कर थी पीछा
सीआरपीएफ अधिकारी की पत्नी अपने पति का कई दिनों से पीछा कर रही थी। अधिकारी हमेशा अपनी प्रेमिका के साथ फोन पर कई घंटों तक बातें कर रहे थे, जिससे वह संदेह के घेरे में आ गए। इस बार अधिकारी को उसने रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : जयपुर में प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सीआरपीएफ अधिकारी(CRPF Commandant ) की पत्नी द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है। इस वीडियो (CRPF Commandant Video) पर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे है। राजधानी से निकलर जोधपुर (Jaipur to Jodhpur) की गलियों की यह वीडियो सुखियां बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : CRPF Officer, Nacked, Lady Teacher, viral , Government School Teacher, Hotel in Jaipur, CRPF, crpf commandant Video, jodhpur teacher Video,