जयपुर। राजस्थान की राजधानी में सीआरपीएफ (CRPF) का एक अधिकारी अपनी महिला मित्र के साथ होटल (Hotel in Jaipur) में रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए। इनको पकड़ने वाला कोई और नही इनकी पत्नी ही थी। होटल में रंगरेलिया मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला शिक्षिका ने जयपुर के शास्त्रीनगर पुलिसथाना में मामला दर्ज कराया है।
ये है पूरा मामला
राजस्थान की राजधानी में केंद्रीय रिजर्व फोर्स (CRPF) के एक अधिकारी की एक महिला शिक्षक (School Teacher) से दोस्ती है। दोनों ही होटल में रंगरेलिया मना रहे थे। जिसके बाद अधिकारी की पत्नी अपने भाई के साथ (Hotel) होटल पहुंची और मास्टर की से रुप को खोला। रुम खोला तो अंदर का सीन तो हैरान परेशान कर देने वाला था।
अंदर अधिकारी महिला शिक्षक के साथ निर्वस्त्र मिले। इस पर अधिकारी की पत्नी ने इसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। महिला शिक्षिका जोधपुर (Government School Teacher) की रहने वाली है।
अधिकारी की प्रेमिका ने दर्ज कराया मुकदमा
जयपुर के शास्त्रीनगर पुलिसथाना में अधिकारी की महिला शिक्षक प्रेमिका ने मामला दर्ज कराया। जिसमें बताया कि वह होटल (Jaipur Hotel) में अपने प्रेमी के साथ लिव इन पार्टनर (Live in Relationship) के साथ थी।
तभी होटल में पार्टनर की पत्नी ने अपने भाईयों के साथ आकर होटल में हंगामा मचाया। यंहा तक की होटल के कमरे को भी मास्टर चाबी (Master Key) से खुलवा दिया। जब रुम खोला तो वे अंदर आकर कमरे में निर्वस्त्र हालात में ही वीडियो बनाते रहे और हमारे साथ मारपीट भी की।
महिला शिक्षिका (Lady Teacher) ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिससे सोशल मीडिया पर जारी वीडियो परजिनों के पास पहुंच गए। जिससे काफी ठेस पहुंची है।
पुलिस ने भादस की धारा 354ग, 451, 500, 504, 120 बी व आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
राजधानी में इस अधिकारी व महिला शिक्षक के निर्वस्त्र वीडियो सोशल मीडिया (School Teacher) पर जमकर वायरल हो रहे है। ये वीडियो 1.35 मिनट व दूसरा 1.45 मिनट का बना हुआ है। इस वीडियो में मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहे है।
पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरु की तो सामने आया कि अधिकारी की पत्नी कई दिनों से पति की दिनचर्या पर नजर रख रही थी। महिला शिक्षिका अधिकारी के साथ कई घंटो तक फोन पर बात करती थी। जिस कारण अधिकारी की पत्नी को शक हुआ। इसके बाद अब इस मामले का खुलासा कर पाई।
सीआरपीएफ अधिकारी व महिला शिक्षिका (CRPF Officer- Government School Teacher) का ये मामला सोशल मीडिया में तेज गति से वायरल हो रहा है। जिसके चलते लोग इस पर कमेंट भी कर रहे है।
महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
जयपुर में प्रेमिका के साथ होटल में सीआरपीएफ कमांडेंट, पत्नी का बनाया वीडियो हुआ वायरल
महिला के शरीर में मिले दो प्राइवेट पार्ट और दो गर्भाशय, डॉक्टर्स भी हैरान
More News : CRPF Officer, Nacked, Lady Teacher, viral , Government School Teacher, Hotel in Jaipur, CRPF,