Rambagh Palace Jaipur : जयपुर। गुलाबी नगरी के रामबाग पैलेस ( Rambagh Palace) को ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में (Best Luxury Hotel) बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है। रामबाग होटल ( Rambagh Palace, Rajasthan) ताज होटलों (Taj Hotels) में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
इस होटल में आलीशान राजशाही कमरें और सुख निवास एंड सूर्यवंशी सुइट का अंदाज ही निराला है।

इस होटल से ही अरावली पर्वतमाला की श्रृंखला को देखा जा सकता है। इसके साथ ही नाहरगढ़ किले को भी आप निहार सकते है।
ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स इस मैग्जीन के रीडर्स के वोटों के आधार पर प्रति वर्ष दिया जाता है।
Rambagh Palace Foundation : 1835 में बना था रामबाग
रामबाग पैलेस होटल ( Jaipur Rambagh Palace ) को 1835 में बनाया गया था। इसके बाद 1925 में ही जयपुर के महाराजा का स्थाई निवास बना दिया गया।

Rambagh Palace Hotel Jaipur : रामबाग पैलेस होटल की शुरुआत हुई 1957 में
राजस्थान की राजधानी में बना रामबाग पैलेस होटल वर्ष 1957 में शुरु हुआ। सन 1957 में महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय ने इसे एक आलीशान शाही होटल में बदला। तभी से रामबाग पैलेस होटल राजशाही लक्जरी होटल के रुप में जाना जाता है।

Rambagh Palace Jaipur Feel Royal : रामबाग पैलेस में मिलता है राजशाही अहसास
रामबाग पैलेस होटल में राजशाही अहसास यहां आने वाले हर पर्यटक को मिलता है। देशी विदेशी मेहमानों को ये राजशाही अहसास 47 एकड़ में फैला रामबाग पैलेस कराता है। रामबाग पैलेस होटल के राजशाही कमरे, मार्बल की कलाकारी, हवादार खुले बरामदे और राजशाही गार्डन के साथ राजशाही ठाठ-बाठ भी आपको यहां मिलता है।

Rambagh Palace Jaipur most Luxurious hotel in the Country : रामबाग पैलेस होटल महंगे होटलों में शुमार
राजधानी का रामबाग पैलेस होटल देश के महंगे होटलो में शुमार है। होटल के सुईट रुप जिसमें खास सुख निवास व सूर्यवंशी सुईट्स बेहद खास है। इस होटल के इन सुईट्स की छत पर गोल्डन वर्क की कारीगारी भी मन को रोमांचित कर देती है।

Hotel Rambagh Palace : रामबाग पैलेस होटल है कुछ खास
रामबाग पैलेस होटल का खुला पार्क, फाउंटेन, रंग बिरंगी लाइटिंग और राज परिवार के समय की गाड़िया इस होटल को और अधिक खास बना देती है।

होटल के कमरों व गलियारों में लगे झूमर, कालीन, मिरर, स्विमिंग पूल, पेलो गोल्फ, जीवा ग्रांडे स्पा, जकूजी, इंडोर, आउटडोर स्विमिंग, बार का लुक, फर्नीचर, राजस्थानी व्यंजन, योगा, बाथ टब सहित बुहत सारी चीजें रोमांचित करती है। रामबाग पैलेस की गोल्डन खाने की थाली भी राजशाही अहसास कराती है।

More News : Rambagh Palace , Rambagh Palace Hotel, Jaipur, Hotel, Luxury Hotel