बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना से शिक्षाकर्मी (Shikshakarmis ) की मृत्यु होने पर हितकारी निधि से मिलने वाली राषि को राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने दोुगना कर दिया है। इसकी जानकारी (Education Minister) शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को दी।
बीकानेर दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग (Education Department) के कार्मिकों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षाकर्मी (Shikshakarmis ) की कोरोना से मृत्यु (Death) पर हितकारी निधि के अंतर्गत मिलने वाली राशि दोगुनी (Amount Double) की है।
श्री डोटासरा ने बताया कि विभाग के जिन कार्मिकों की कोरोना महामारी (Corona) में अकाल मृत्यु हुई तथा जो कोरोना ड्यूटी पर नहीं थे , उन्हें अब तक कर्मचारियों के लिए बनी हितकारी निधि से डेढ़ लाख रुपए मिलते थे। आज इस राशि को बढ़ाकर दोगुना करने का निर्णय लिया गया है जिससे अब मृत शिक्षाकर्मी (Shikshakarmis) के परिवार को हितकारी निधि से 3 लाख रुपए दिए जाएंगे।