Kidnapped Child From SMS Hospital Found In Jaipur : जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) से किडनैप (Kidnapped Child ) हुए बच्चे को आखिर पुलिस ने अपहरणकर्ता से लेकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मानसरोवर रीको औधोगिक क्षेत्र (Mansrover Ricco Industrial Area) से अपहरण करने वाले को पकड़ा है।
बेटे की चाह ने बनाया चोर
पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया कि सवाई मानसिंह अस्पताल से दिव्यांश (4 माह) अंकुर योगी, निवासी चांदराना, जिला दौसा का 25 जुलाई 2022 को अपहरण हो गया था। अपहरण करने वाले के 3 बेटियां है, बेटा नही होने के कारण हेमेन्द्र उर्फ राजू पुत्र सत्यवीर सिंह जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी नंगला बगता, थाना नदबई जिला भरतपुर ने बच्चे को अपहरण करने की योजना बनाई।
ये है पूरा मामला
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव (Jaipur Police Commissioner) ने बताया कि 03.08.2022 को एसएमएस अस्पताल जयपुर (SMS Hospital, Jaipur) के बांगड परिसर के पास से 04 माह के बच्चे का अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर गायब हो गया।
घटना की अत्यधिक गंभीरता को मध्यनजर रखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व डा. राजीव पचार आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल के नेतृत्व मे बच्चे की तलाश के लिए 40 टीमो का गठन किया गया तथा सीएसटी व जिलो की डीएसटी टीमो को भी सक्रिय किया गया।
बच्चे की तलाश के लिए टीमों का गठन
अपह्रत बच्चे की तलाश के लिए पुलिस आयुक्तालय मे पदस्थापित अतिरिक्त पुलिस आयुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण, थानाधिकारीगण, सीएसटी, डीएसटी के प्रभारियो को अलग अलग टीमो का नेतृत्व प्रदान किया।
बच्चे की तलाश के लिए जयपुर शहर के विभिन्न स्थानो पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, टोल नाको के कैमरो को चैक किया गया, जयपुर शहर से बाहर जाने वाले रास्तो पर स्थित बस स्टैण्ड के कैमरो को चैक किया गया, बस यूनियन, आॅटो यूनियन पर टीमो द्वारा पूछताछ की गई तथा शहर के चारो ओर स्थित बस स्टैण्ड एवं अन्य सम्भावित स्थानो पर संदिग्ध के फोटो का लगभग 8000 पम्पलेट व स्टीकर तैयार करवाया जाकर चस्पा किये गए। वहीं समाचार पत्र टीवी चैनल पर संदिग्ध के फोटो को प्रसारित करवाया गय।
सोशल मीडिया का लिया सहारा
सोशल मिडिया की वर्तमान भूमिका को देखते हुये राजस्थान एवं अन्य राज्यो मे संदिग्ध के फोटो को प्रसारित किया गया तथा सूचना देने वाले के लिये उचित ईनाम की घोषणा की।
आस पास के जिले कोटा, दौसा, टोंक व राज्य मध्यप्रदेश मे टीमे भेजी गई तथा पास वाले राज्य मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियो से बच्चे की तलाष हेतू चर्चा की गई। गठित टीमो द्वारा पूरे जयपुर शहर, आस पास के जिले व मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश मे संदिग्ध के फोटो से तलाश के भरसक प्रयास किये गये।
अपह्रत बच्चे को मय अपहरणकर्ता अपराधी के दस्तयाब करने मे सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही और बच्चे को मय अपहरणकर्ता के दस्तयाब करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस की भूमिका सराहनीय
इस पूरे मामले में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की भूमिका सराहनीय रही है। सहायक पुलिस आयुक्त, सोडाला भोपाल सिह, थानाधिकारी महेश नगर के निर्देशन में भीम सिंह एवं देवराज कानिस्टेबल की बुद्धिमता एवं दक्षता से बच्चे को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण खेल महाकुंभ का आगाज 29 अगस्त से
Tags : Kidnapping, Jaipur, sms hospital,