उदयपुर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर में शनिवार को विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महामहिम राज्यपाल, राजस्थान को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रकाश कुमार, 2 राज.आर एंड वी. रेजीमेंट के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद राज्यपाल का स्वागत कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, सांसद सी.पी.जोशी और विधायक उदयलाल डांगी द्वारा पौधा भेंट कर एवं उपर्णा ओढ़ाकर किया गया।

इसके बाद महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने महाविद्यालय के अतिथि गृह, चारदीवारी और कॉलेज परिसर से जोरजी का खेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही महाविद्यालय की 17 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित चित्रात्मक मैगजीन का विमोचन भी किया।
कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कृषि एवं पशुपालन को प्रमुख धन बताया तथा महाविद्यालय परिसर की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होने बताया की हम आगे भी राज्यपाल से इसी प्रकार के सहयोग की आशा करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि पशु चिकित्सक का कार्य अत्यंत कठिन है, क्योंकि उन्हें बेजुबान पशुओं का दर्द समझकर इलाज करना होता है।
उन्होंने राजस्थान की डेयरी फार्म प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए बताया कि राज्य दुग्ध उत्पादन में देश में दूसरा स्थान रखता है। उन्होंने बकरी पालन पर जोर देते हुए कहा कि बकरी सबसे कम बीमार होने वाला पशुधन है और उसके दूध के औषधीय गुण मानव स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं।
राज्यपाल ने देसी गायों के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया और गौशालाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान की सराहना की। माननीय महोदय ने महाविद्यालय परिसर में नवीन ऑडिटोरियम निर्माण के लिए मंत्री महोदय से अनुशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें गुणवान बनने तथा बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही एक अच्छा पशु चिकित्सक बनकर राज्य और समाज की सेवा करने पर ज़ोर दिया।

विशिष्ट अतिथि मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन क्षेत्र में राज्य सरकार की योजनाओं का वर्णन किया और महाविद्यालय में तीनों विकास कार्यों के शिलान्यास को महती आवश्यक बताया तथा महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट की प्रशंसा करते हुए बताया कि ये इकाइयाँ पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

सांसद सी.पी.जोशी ने महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज का जयघोष करते हुए राज्यपाल का स्वागत किया और आगामी वर्ष में पशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बलवंत मेश्राम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिभाऊ किशनराव बागडे महामहिम राज्यपाल, राजस्थान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत, चित्तौड़गढ़ सांसद माननीय सी.पी.जोशी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं एसडीएम सुरेंद्र बी.पाटीदार,पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन, वल्लभनगर थाना अधिकारी, पूर्व अधिष्ठाता डॉ.चंद्रशेखर वैष्णव, और निदेशक अनुसंधान प्रो.(डॉ.)बी.एन.श्रृंगी सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।



समारोह के पश्चात मंत्री, जोराराम कुमावत, सांसद सी.पी.जोशी, विधायक, उदयलाल डांगी,कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, और अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.)बलवंत मेश्राम ने महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर उनकी प्रगति का अवलोकन किया और प्रशंसा व्यक्त की।