जयपुर। मुख्यमंत्री (CM)अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि सोमवार से लागू हो रहे प्रदेशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का असर पहले दिन से ही गांव-ढाणी तक दिखना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं हो। जो भी व्यक्ति गाइडलाइन (Corona Guidelines) का उल्लंघन करें, उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जांच, उपचार, वैक्सीनेशन एवं संसाधनों के विस्तार के तमाम प्रयासों के साथ-साथ संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सरकार कड़ाई से लॉकडाउन (Lockdown) की पालना कराएगी। इसके बिना इस घातक लहर को रोक पाना संभव नहीं है।
श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर वीडियो कॉफ्रेंन्स के माध्यम से कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे।
पुलिस बल थाने एवं चौकी स्तर तक फ्लैग मार्च
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Virus) शहरों के साथ-साथ गांव-ढाणी तक फैल रहा है। इससे हो रही मौतें बेहद चिंताजनक और व्यथित करने वाली हैं। ऐसे में, प्रदेशवासी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लॉकडाउन की पालना करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस बल थाने एवं चौकी स्तर तक फ्लैग मार्च करें।
निःशुल्क रेफरल ट्रासंपोर्ट सुविधा
मुख्यमंत्री (CM) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों से कहा है कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को निःशुल्क रेफरल ट्रासंपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में परीक्षण किया जाए। साथ ही, निजी अस्पतालों में मरीजों से ऑक्सीजन, बेड एवं वेन्टीलेटर आदि के लिए अधिक कीमत वसूलने के दृष्टिगत इन सुविधाओं की दरों का तर्कसंगत निर्धारण करें।
नोडल अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा
कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री गहलोत ने ऑक्सीजन के आवंटन, टैंकरों एवं दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की खरीद तथा प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से प्राप्त उपकरणों की आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांटों के निर्माण कार्यों को गति देने आदि पर भी नोडल अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने बताया कि फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान आवागमन में होने वाली असुविधा के मद्देनजर फैक्ट्री संचालकों द्वारा परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों से चर्चा की है। कुछ उद्यमियों ने संकट के इस समय में उपकरणों आदि का सहयोग देने की पेशकश की है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 हजार से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की चयन सूची जारी कर दी गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नव चयनित सीएचओ को, जहां तक संभव हो, उनके गृह जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन के कार्यों में नियोजित करने का सुझाव दिया।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने केन्द्र सरकार से संसाधनों की उपलब्धता को लेकर किए जा रहे समन्वय से अवगत कराया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा, प्रमुख सचिव कार्मिक हेमंत गेरा, शासन सचिव ग्रामीण विकास केके पाठक, सचिव पंचायतीराज श्रीमती मंजू राजपाल, उद्योग सचिव आशुतोष एटी, राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, आरयूएचएस (RUHS) के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार सहित अन्य अधिकारियों ने कोविड प्रबंधन (Corona Management) से जुड़ी गतिविधियों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
More News : Ashok Gehlot, Jaipur News, News Rajasthan, Jaipur Latest News, Kota News, Hindi News Rajasthan, Rajasthan News Today, Raj News Live, Ajmer, Ajmer News, Rajasthan News in Hindi, Jaipur News Today, Alwar News, Latest Rajasthan News,lockdown, lockdown meaning, lockdown 4.0, lockdown kab tak rahega, lockdown in india, lockdown extension, lockdown kab khulega, what is lockdown, meaning of lockdown, lockdown again in india, who lockdown procedures, lockdown again, lockdown news, lockdown status, lockdown mein pizza kahan milega, lockdown ki love story, lockdown kab khatm hoga, lockdown extended, lockdown means, lockdown countries, corona lockdown, india lockdown , lockdown in rajasthan, rajasthan news, coronavirus cases in rajasthan, marriage rules in lockdown, hindi news, hindi samachar, Lockdown Extended in Rajasthan, Lockdown ke details, Lockdown kb tk hai, Corona Epidemic, Lockdown main kya khulega,