Rajasthan women leader beat BJP leader with slippers in Kota : जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता की (women leader ) एक महिला नैत्री ने सार्वजनिक रुप से चप्पल (slippers) से पिटाई (beat ) कर दी। जिसके बाद यह मामला वीडियो व खबर सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आ गया।
ये है पूरा मामला
दरअसल यह मामला राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले के चेचट का है। जहां खैराबाद पंचायत समिति चुनाव में वार्ड संख्या 1 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हेमलता मेहरा ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी हार हो गई।
भाजपा प्रत्याशी ने हार के बाद इसकी जिम्मेदारी भाजपा नेता नितिन शर्मा पर थोप दी। इस कारण कुछ स्थानीय भाजपा नेता नाराज थे।
कालेज सौंदर्यीकरण धरने पर भिड़ गए नेता
इसी सप्ताह कालेज सौंदर्यीकरण को लेकर दिया जा रहे धरने को खत्म कराने के लिए रामगंज मंडी से विधायक व पूर्व मंत्री मदन दिलावर आए थे। इस दौरान भाजपा (Nitin Sharma) नेता नितिन शर्मा व चुनाव में हारी हुई प्रत्याशी (Hemlata Mehra) हेमलता मेहरा भी वहां पर मौजूद थे।
इस दौरान मौके पर स्थानीय नेताओं में आपसी जुबानी जंग चल पड़ी। तभी अचानक महिला नेता ने भाजपा नेता नितिन पर चप्पलों से बोछार कर दी। दोनों नेताओं के बीच हुई इस चप्पल पिटाई को अपने मोबाइल के केमरों में कैद कर लिया।
कुछ लोगांे ने इस वीडियो को (Social Media) सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिससे यह पूरा मामला आग की तरह राजधानी के गलियारों तक आ पहुंचा।
