झालावाड़। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 (NH 52) पर अकलेरा पुलिसथाना क्षेत्र (Aklera Police Station) के तेलियाखेड़ी के पास (Jhalawar Medical College ) झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की मोटरसाइकिल खड़े ट्रक (Accident) से टकरा गई। जिससें दोनों छात्रों की बुधवार रात मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे झालावाड़ के (Jhalawar Government Hospital) राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्र (Bullet Motor cycle) बुलेट मोटरसाइकिल से खाना खाने के लिए बृजवासी ढाबे (Brijwasi Dhaba ) पर गए थे, जहां से वापिस लौटते समय 2ः30 बजे यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Bike-Truck Accident : बुलेट मोटरसाइकिल रास्ते में खड़े ट्रक से टकराई
असनावर पुलिसथानाधिकारी राजकुमार त्यौहारिया ने बताया कि बृजवासी ढाबे पर खाना खाने गए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों की बुलेट मोटरसाइकिल रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे तीनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे राहगीरों ने झालावाड़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। तीनों अस्पताल पहुंचने पर दो छात्रों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक को आईसीयू में उपचार दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि मृत छात्रों में प्रवीण कुमार 28 पुत्र अजय सिंह, जाति राजपूत निवासी चुरु और प्रशांत कुमार 21 पुत्र सतवीर सिंह रावत, निवासी हनुमानगढ़ शामिल है। घायल छात्र विमल पुत्र सज्जन सिंह, निवासी झुंझुनू अस्प्ताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने दोनो छात्रों का पोस्मार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
तीनो छात्र 2021 बैच के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत थे।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : Road Accident, Jhalawar Medical College,