जेवर व आईफोन बराबद, पुलिस को गुमराह करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
कोटा। कोटा में बोरखेड़ा पुलिस की टीम ने बुधवार रात सीसीएच बिल्डिंग के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा हथियार दिखाकर की गई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने परिवादी तरुण राणा पुत्र संजीव (27) निवासी बापू नगर थाना उद्योग नगर को गिरफ्तार कर झूठी लूट के जेवर व आईफोन बरामद कर लिये। कर्ज चुकाने के लिए परिवादी ने झूठी लूट की कहानी रची थी।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि गुरुवार को परिवादी तरुण राणा ने थाना बोरखेड़ा पर रिपोर्ट दी कि बीती रात वह नयापुरा निवासी उमेश वाल्मीकि के घर में सुंदरकांड का पाठ करने गया था। रात को वापस लौटते समय करीब 12:30 बजे सीसीएच बिल्डिंग के पास बिना नंबरी बाइक पर आए दो व्यक्तियों ने बंदूक दिखा गोली मारने की धमकी देकर गले में पहनी डेढ़ तोले सोने की चेन, आधे तोले की हाथ की अंगूठी, आईफोन तथा ढाई सौ ग्राम चांदी का कड़ा लूट कर भाग गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी दुहन ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा व सीओ योगेश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ राम लक्ष्मण के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पूर्व में चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। घटना स्थल के आसपास लगे पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज देख कर मुखबिरों से भी जानकारी हासिल की गई।
साक्ष्य के आधार पर व परिवादी के भी बार-बार घटनाक्रम के बारे में अलग-अलग जानकारी देने से पुलिस को लूट की घटना पर संदेह उत्पन्न हुआ। उसके बाद परिवादी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने लूट की झूठी कहानी रचना स्वीकार कर लिया।
परिवादी तरुण राणा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर काफी कर्जा हो रखा है। उसकी अभी नई-नई शादी हुई है। पहनी हुई अंगूठी, सोने की चेन और आईफोन बेचकर कर्जा चुकाना चाह रहा था। पत्नी और परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं हो इसके लिए उसने थाने में लूट की झूठी रिपोर्ट दे दी। घटना के लिए ऐसी जगह चुनी जहां आस-पास कोई सीसीटीवी नहीं थे।
आरोपित तरुण ने बताया कि उसने जेवर और आईफोन अराफात नगर स्थित अपने पुराने मकान में छुपा दिये। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से सोने की चेन, अंगूठी एवं आईफोन बरामद कर लिए है। झूठा मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस को गुमराह करने पर अब इसके विरुद्ध उचित एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।