जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने कोटपूतली, जयपुर, बहरोड़ सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई की है। ईडी की टीमें गृह राज्यमंत्री की कंपनियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
जानकार सूत्र बतातें है कि गृह राज्यमंत्री से जुर्ड़ कई प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने एक साथ दबिश देकर कार्रवाई की। कोटपूतली, जयपुर, बहरोड़, विराटनगर सहित अन्य ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की है।
यादव पर वर्ष 2022 में भी आयकर विभाग ने 53 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इस बार भी इन्ही स्थानों और कंपनियों पर कार्रवाई की गई है। यादव कोटपूतली से कांग्रेस पार्टी के विधायक है।
सुबह से ही ईडी की कार्रवाई चल रही है, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
अब उदयपुर से जयपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस, जाने पूरा रुट चार्ट और किराया
Tags : Rajasthan News, ED raid, Rajendra Yadav, Kotputli MLA, Kotputli MLA Rajendra Yadav,