जयपुर। राजस्थान में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तीसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) उदयपुर से जयपुर (Udaipur to Jaipur) के बीच दौड़ेगी। इससे जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा होते हुए उदयपुर का सफर 6 घंटे में तय होगा। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार से रविवार तक छह दिन चलेगी। मंगलवार को यह ट्रेन संचालित नही होगी। पीएम नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2023 को इस ट्रेन का वर्चुअली उद्वघाटन करेंगे। 25 सितंबर 2023 से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से ही चलेगी।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
जयपुर से उदयपुर के बीच इन स्थानों पर रहेगा ठहराव
जयपुर से रवाना होकर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणा प्रतापनगर होते हुए उदयपुर में इसका अंतिम ठहराव होगा।
जयपुर से उदयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
जयपुर से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 बजे रवाना होगी, 5:05 बजे किशनगढ़, 5:35 बजे अजमेर, 7:05 बजे भीलवाड़ा, 7:50 बजे चंदेरिया, 8:48 बजे मावली, 9:37 बजे राणा प्रताप नगर और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर से जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल
आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट के अनुसार उदयपुर से वंदेभारत एक्स्प्रेस ट्रेन सुबह 7:50 बजे रवाना होगी, 7:57 बजे राणा प्रताप नगर, 8:29 बजे मावली जंक्शन, 9:23 बजे चंदेरिया, 9:56 बजे भीलवाड़ा,11:40 बजे अजमेर,12:13 बजे किशनगढ़ के बाद 1:50 बजे जयपुर जंक्शन पर पहुंचेगी।
उदयपुर से जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया
उदयपुर से जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का चेयरकार का किराया 800 रुपए और एक्जिक्यूटिव श्रेणी का 1800 रुपए तय किया गया है।
मोबाइल चार्जिंग पाइंट सहित अन्य सुविधाए भी मिलेंगी
उदयपुर से जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियां को मोबाइल का चार्जिंग पाइंट सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। ट्रेन की सीटों को भी बेहतरीन बनाया गया है, जिससे यात्री आराम से अपना सफर तय कर पाएगा।
इसके साथ ही टॉयलेट में सुविधाओं का विस्तार किया गया है। वॉश बेसिन की गहराई, टॉयलेट का हैंडल, लाइट की क्षमता को बढ़ाया गया है। वहीं दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए उनकी निर्धारित सीट क पास ही व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे
Tags : Indian Railway, Vande Bharat Express Train , Jaipur to Udaipur Vande Bharat Express, Udaipur to Jaipur Vande Bharat Express,