जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा वडोदरा स्टेशन पर संचालित होने वाली रेलसेवाओं के ट्रेक्शन में बदलाव के तकनीकी कार्य के कारण विभिन्न स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे पर विभिन्न रेलसेवाओं के विभिन्न स्टेशनों पर निम्नानुसार आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Nimbu Mirch Totke : नींबू मिर्ची बांधने से कैसे मिलती है तरक्की या असफलता, जाने कैसे
1. गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.02.24 से दादर से प्रस्थान करेगी वडोदरा व अहमदाबाद स्टेशनों संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.02.24 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वडोदरा व भरूच स्टेशनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है,
2. गाडी संख्या 12490, दादर-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 11.02.24 से दादर से प्रस्थान करेगी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नदियाड एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक रहेगा। इसी गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 13.02.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वडोदरा स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा।
3. गाडी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.02.24 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वडोदरा, आणंद व अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 14806, बाडमेर-यषवन्तपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.02.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, आणंद, वडोदरा व अंकलेश्वर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा।
4. गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.02.24 से दादर से प्रस्थान करेगी, वडोदरा स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 14807, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.02.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह वडोदरा व भरूच स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा।
5. गाडी संख्या 19009, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.24 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, आणंद, नदियाड व अहमदाबाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 19010, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.24 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी, वडोदरा व अंकलेश्वर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा।
तकनीकी कार्य के चलते इन स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन की स्थिति में, यात्री इन तरीकों से ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
अब आप अपनी ट्रेन का शेड्यूल ऐसे करें चेक
- रेलमित्र वेबसाइट या ऐप पर जाकर ट्रेन शेड्यूल चेक करें।
- वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपनी ट्रेन का नाम और नंबर सर्च करें।
- रेलवे 139 एसएमएस सेवा का इस्तेमाल करें, इसके लिए अपने फ़ोन पर *139# डायल करें।
तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
Tags :Indian Railway, Railway, IRCTC, Cancel Train List,