जोधपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 अप्रेल 2024 को जोधपुर आएंगे। वे यहां विश्व हिंदू परिषद की ओर से संचालित रामनवमी महोत्सव समिति के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप काबरा ने बताया कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामलीला मैदान 12वीं रोड़ पर हिंदू हनुमंत शक्ति जागरण के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में भाग लेंगे।
आइए जाने कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जीवन परिचय
उन्होने बताया कि जन जन के मन को राममय करने और सनातन धर्म जागृति समरसता युक्त समाज के उद्वेश्य से इस बार रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रांत प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। वहीं इस आयोजन को बेहतर बनाया जा सके, यहां आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो इस पर भी चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri,