Case File Against Bageshwar Dham Sarkar : उदयपुर। राजस्थान में झीलों (Udaipur) की नगरी में बागेश्वर धाम के (Bageshwar Dham Sarkar ) पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) के खिलाफ (Case) मामला दर्ज हुआ है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नववर्ष पर आयोजित हुई धर्म सभा में धार्मिक भावनाओं के भड़काने और विवादित होने का आरोप लगाया गया है। जिसके संबध में (Hathipole thana udaipur) हाथीपोल पुलिसथाना में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Case File Against Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ये है पूरा मामला
उदयपुर में हुई धर्मसभा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishan Shastri) ने सभा में आए लोगों से आव्हान किया कि राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ किले (Kumbhalgarh Fort) में जो 100 हरे झंडे लगे है, वहां भगवा झंडा लगवाओ।
सभा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने कहा कि ‘‘डरते हम किसी के बाप से नही’’ डरते वो है जो बुजदिल होते है। हम तो वो है जो कुभलगढ़ किले में भी भगवा झंडा लगवाकर मानेंगे।
ये भी पढ़ें : तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
इस बयान को पुलिस ने धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। जिस पर हाथीपोल पुलिसथाना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सभा में भड़काऊ और विवादित मानते हुए (FIR) एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : Bageshwar Dham Sarkar, Dhirendra Krishan Shastri, Udaipur