PM Modi Jodhpur Visit : जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) से पहले प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Modi) गुरुवार को जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे। पीएम मोदी यहां आम जनसभा में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी का जोधपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचें। यहां से करीब 11:15 बजे आमसभा स्थल के लिए रावण का चबूतरा मैदान पर पहुचेंगे।
पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर में भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ट्रॅमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्टिपल के ब्लॉक जोधपुर, हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ेगी रुणिचा एक्सप्रेस
- पीएम मोदी नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस की शुरुआत कर रहें है, जोकि जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने का काम करेगी।
- मारवाड़ जंक्शन को कांबली घाट से जोड़ने वाली हेरिटेज ट्रेन
- 145 किलोमीटर लंबी डेगाना-राइकाबाग रेल लाइन
- 58 किलोमीटर लंबी डेगाना-कुचामन सिटी रेल लाइन के दोहरीकरण कर परियोजना
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 350 बेड वाला ट्रोमा सेंटर, क्रिटिकल केयर हॉस्टिपल ब्लॉक के साथ पीएम आयुष्यान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक
- जोधपुर एयरपोर्ट पर 480 करोड़ रुपये की लागत से 24000 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधाराशिला।
- भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान (आईआईटी) का जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस पर 1135 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक परिसर बनाया गया है।
- केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला और योग और खेल विज्ञान भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- केंद्रीय पुस्तकालय, 600 विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और भोजन कक्ष की आधारशिला रखेंगे।
- जोधपुर में रिंग रोड़ के करवड़ से डांगियावास खंड को फोरलेन
- जालौर एनएच 325 के रास्ते बालोतरा से सांडेराव खंड के प्रमुख शहरी भागों को जोड़ने के लिए सात बाईपास के निमार्ण
- एनएच 25 के पचपदरा-बागुंडी खंड को चार लेन बनाने की परियोजना को शामिल किया गया है।
Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा, आज का दौर डिजिटल तकनीक और ई-बुक्स का
Tags : Rajasthan election 2023, PM Modi, PM Modi Jodhpur Visit,