Times Power Icons 2022 : टाइम्स पावर आइकन्स 2022 ने राजस्थान के स्प्रिट ऑफ आइकन का जश्न मनाया
जयपुर। क्रेडाई राजस्थान, (CREDAI Rajasthan) एकमे और (ReNew Power) रीन्यू पावर राजस्थान (Rajasthan) के सहयोग से युवा पीढ़ी के आइडियल (प्रेरणा देने वाले) लीडर्स ( Leaders of Rajasthan) को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य और सर्वोत्म योगदान के लिए (Times Power Icons 2022) टाइम्स पावर आइकन्स 2022 स्प्रिट ऑफ आइकन का जश्न मनाया।
सम्मान पाने वाले लीडर्स राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के साथ ही प्रदेश में प्रभावशाली सामाजिक योगदान दे रहे हैं।
इस आयोजन को आरआरईसीएल, (Hop Electric Mobility) हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और (Forti Women Wing) फोर्टी वुमन विंग का समर्थन प्राप्त था।
कार्यक्रम उस वक्त अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया जब भारतीय (Actress Bhagyashree) फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, जो इस कार्यक्रम में ग्रेस ऑफ ऑनर थीं और कैबिनेट मंत्री, (Pratap Singh Khachariyawas) प्रताप सिंह खाचरियावास जैसी हस्तियों की उपस्थिति के बीच विजेताओं की घोषणा की गई।
डॉ. सुबोध अग्रवाल, एसीएस एनर्जी, माइंस एंड पेट्रोलियम, और सीएमडी, आरआरईसीएल, राजस्थान सरकार ने एक पैनल में चर्चा के दौरान राज्य में अक्षय ऊर्जा के भविष्य पर महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि साझा की और इस क्षेत्र में होने वाली अभूतपूर्व वृद्धि पर विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि राज्य अक्षय ऊर्जा के मामले में नित नये नये आयाम स्थापित कर रहा है जिसकी वजह से इंन्वेस्टर्स का प्रदेश ने अपनी और ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।
यह कार्यक्रम टाइम्स ग्रुप के एक डिवीजन ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें कला, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, मीडिया, रियल एस्टेट, खनिज और खान, स्वास्थ्य सेवा, आभूषण, इंटीरियर डिजाइनिंग, सोशल वर्क से जुड़ी हस्तियों की भागीदारी रही। कला, संगीत, फिल्म और खेल से जुड़ी हस्तियों में कुछ विश्व प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार पंडित विश्व मोहन भट्ट मौजूद रहे।
भरत अग्रवाल, क्ले क्राफ्ट, देवेंद्र झाझरिया, दो स्वर्ण पदक के साथ पहले भारतीय पैरालंपिक एथलीट, निखिल मदान, महिमा ग्रुप, नितिन जागड़ , एडफैक्टर्स पीआर, रवींद्र उपाध्याय, बॉलीवुड गायक, दिग्विजय ढाबरिया, पॉलीवुड लिमिटेड, डॉ. पीआर सोडानी , आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी , अक्षय गुरनानी, वीटो ग्रुप, आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति से समारोह में समां बांध दिया।
कार्यक्रम में पार्टिसिपेटेड करने वाली हस्तियों और ब्रांड को कड़ी अैर विभिन्न जांच पेरामीटर्स से गुजरना पड़ा जिसकी पूरी जांच पड़ताल एवांस इनसाइट्स, एक इंडेपेंडेटस रिसर्च एजेंसी द्वारा की गई। जिसमें विभिन्न स्टेकहोल्डर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्टस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर बड़ी भूमिका निभाई।
Tina Dabi IAS Marriage : टीना डाबी रचाने जा रहीं शादी, जाने कौन है हमसफर
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More News : Times Power Icons 2022, Bhagyashree Patwardhan Leaders of Rajasthan, CREDAI Rajasthan, ReNew Power, Hop Electric Mobility, Forti Women Wing, RRECL, Pratap Singh Khachariyawas, Government of Rajasthan,