Tina Dabi IAS Marriage : जयपुर। यूपीएससी 2016 बैच (UPSC Topper) की टॉपर रही आईएएस (Tina Dabi) टीना डाबी इसी साल शादी रचाने जा रही है। इसकी जानकारी संकेत के रुप में टीना डाबी (Tina Dabi Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के जरिए दी है।
IAS Tina Dabi Marriage : Wearing the smile you gave me : वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो
आईएएस टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पेज (IAS Tina Dabi Instagram Page) पर एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि (Wearing the smile you gave me) ”वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो”। इसके साथ जो फोटो शेयर किया है उसमें 2013 बैच के (IAS Pradeep Gawande) आईएएस प्रदीप गवांडे और टीना डाबी एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे है।
https://www.instagram.com/p/CbqAT65PSzA/
टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर किए है। जिसमें दोनों एक ही कलर के कपड़ों में नजर आ रहे है।
आईएएस प्रदीप गवांडे 2013 बैच से है। आईएएस बनने से पहले वे डाक्टर थे। गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले है। इनका जन्म 1980 में हुआ। वर्तमान में वे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम विभाग में डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे है। इससे पहले वे चुरु के जिला कलक्टर भी रह चुकें है।
22 अप्रेल 2022 को दोनों विवाह के बंधन में बधने जा रहे है। यह शादी राजधानी जयपुर के (Hotel in Jaipur) एक होटल में होने जा रही है।
Tina Dabi IAS Athar Aamir Khan Marriage : 2018 में हुई थी पहली शादी
यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी ने इसी बैच के सैकेड टॉपर रहे (Athar Aamir Khan) अतहर आमिर से 2018 में शादी की थी। दोनों मसूरी में प्रशिक्षण के दौरान ही दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों में 2020 में तलाक हो गया। इसके बाद (Athar Aamir Khan-Tina Dabi) अतहर आमिर ने कैडर बदलकर जम्मू कश्मीर चले गए।
IAS Tina Dabi on Social Media : सोशल मीडिया पर एक्टिव
यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वे कभी मोटिवेशनल, कभी पारिवारिक एन्वायरमेंट आदि मुद्दों के साथ पारिवारिक जानकारी शेयर करती रहती है। इनके फोलोवर भी लाखों में है।
IAS Tina Dabi IAS Pradeep Gawande Marriage : टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ रचाई शादी
Tina Dabi IAS Family : आईएएस टीना डाबी का परिवार
यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी का परिवार जयपुर का ही है। इनके पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी दोनों ही इंजीनियर है। इनकी छोटी बहन रिया डाबी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी को पास कर लिया। इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र में इस परीक्षा को पास करने वाली कैंडिडेट्स बन गई।
Tina Dabi IAS Marriage : टीना डाबी रचाने जा रहीं शादी, जाने कौन है हमसफर
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More Tags : tina dabi,tina dabi instagram,tina dabi ias,tina dabi wikipedia,tina dabi biography,