श्रीगंगानगर। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस (IAS) टीना डाबी (Tina Dabi)को ब्रिक्स (Bricks) की अवैतनिक सलाहकार (Advisor) मनोनित किया है। वे पहली आईएएस अधिकारी है, जिन्हे इस पद पर मनोनित किया गया है।
वर्तमान में टीना डाबी (Tina Dabi) भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी (Bhilwara SDM)के पद पर तैनात है। उन्हे चुनाव आयोग के निर्देशों पर 20 जुलाई तक पदमुक्त नही करने के आदेश है।
राजस्थान : फीस नहीं भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे स्कूल
टीना डाबी (Tina Dabi) मूलतः दिल्ली निवासी है तथा 2016 बैच की आईएएस टॉपर है। उन्हेे अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स सीसीआई (चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के यंग लीडर्स इनिशिएटिव में मानद सलाहकार की भूमिका से सम्मानित किया गया था।
आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi)ने भीलवाड़ा में कोरोना की चैन तोड़ने सहित अन्य कार्य कर जनता में अपनी पहचान बनाई है।
IAS अधिकारी का “दिल तोड़ के हंसती हो मेरा” गाना हुआ हिट, वायरल हो रहा विडियो
क्या है अंतर्राष्ट्रीय संस्था ब्रिक्स
ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे पांच प्रमुख उभरते आर्थिक सुपरर्स के संघ के लिए संक्षिप्त रूप है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक मूल संगठन है जो ब्रिक्स राष्ट्रों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देता है।
प्रख्यात पेशेवरों और उद्यमियों के प्रयासों के साथ 2012 में स्थापित चैंबर, एक गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन है। ब्रिक्स सीसीआई भारत सरकार के सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक पंजीकृत निकाय है, और एनआईटीआईयोग (भारत सरकार के उच्चतम नीति-निर्माण निकाय) के साथ सहानुभूति रखता है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
More News : IAS Tina Dabi , Bricks , advisor, IAS, UPSC Topper, Tina Dabi, Tina Dabi instagram, Tina Dabi age, Tina Dabi timetable, Tina Dabi twitter, Tina Dabi wiki, IAS toppers, IAS Tina Dabi, Tina Dabi IAS, Tina Dabi biography, Tina Dabi Blog, Motivational quotes, Positive quotes,