जयपुर। आईएएस (IAS) टीना डाबी (Tina Dabi) और आईएएस प्रदीप गवांडे (Pradeep gawande) के घर नन्हा मेहमान पुत्र के रुप में आ गया है। डाबी ने एक हॉस्टिपटल में बेटे को जन्म दिया है। नन्हे मेहमान के आने से परिवार में खुशियों का माहौल है वहीं आईएस दंपति व परिवार को बधाईयां भी मिल रही है। अब आईएएस रिया डाबी भी मौसी बन गई है।
प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह जयपुर में नाॅन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी। जिसके बाद आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गई थी। तभी वे जैसलमेर से जयपुर आ गई थी।
जैसलमेर में बुजुर्ग महिला ने दिया था पुत्र रत्न प्राप्ति का आर्शीवाद
जैसलमेर जिले में जिला कलक्टर रहते हुए पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के लिए आशियाने की स्थाई व्यवस्था करने पर आयोजित कार्यक्रम में एक पाकिस्तानी से आई बुजुर्ग महिला ने बेटे का आर्शीवाद दिया था। उस दौरान टीना डाबी ने भी इस आर्शीवाद को सहर्ष स्वीकार किया था।
तभी उन्होने उपस्थित सभी महिलाओं से कहा था कि बेटा हो या बेटी दोनों ही बहुत बढ़िया है। दोनों में कोई अंतर नही होता।
दरअसल टीना डाबी ने जैसलमेर जिला कलक्टर रहते हुए पाक विस्थापितों के लिए बहुत काम किया। उनके लिए खाने पीने, रहने और बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा जैसे आवश्यक काम इन्होने करवाए।
वर्ष 2016 बैच की टॉपर रही टीना डाबी ने (IAS Pradeep gawande) प्रदीप गवांडे से 22 अप्रेल 2022 को शादी की। प्रदीप गवांडे भी आईएएस है और 2013 बैच के है। प्रदीप आईएएस से पहले डॉक्टर थे और महाराष्ट्र के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : IAS Tina Dabi , IAS Tina Dabi becomes mother, IAS PRADEEP Gawande, Riya Dabi IAS,