श्रीगंगानगर। भारतीय डाक विभाग (India Post) के ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) श्रीगंगानगर मंडल की और से ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं को लेकर महावीर धर्मशाला में महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन मे डाक सेवकों (GDS) की समस्याओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
इस अवसर पर ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए महासम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि आज भी गांव में डाक का काम करने वाला कर्मचारियों बड़ी विषम परिस्थितियों में काम करता है। कार्मिकों के स्थायीकरण की मांग केंंद्र सरकार से की जाएगी।
उन्होने कहा कि डाक विभाग में अधिकारी वर्ग को सभी तरह की सुविधाएं मिलती है, लेकिन ग्राम स्तर पर काम करने वाले डाक कार्मिकों को सुविधा नाम मात्र की मिल रही है। इनके स्थायीकरण के लिए हम सभी प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
जीडीएस को स्थाई करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के देहात मंडल के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह ढिल्लो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों को 8 घंटे खेलने व ग्रामीण डाक सेवकों को स्थाई करने की मांग की है।
उन्होने पत्र में बताया कि भारत में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। लेकिन डाक विभाग आज भी गुलामी की जंजीर में जकड़े हुए है। सन 1947 की तुलना में आज ग्रामीण डाक सेवकों की संख्या पूर भारत में 3 लाख है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भी बढ़ी है।
लेकिन ग्रामीण डाकघर 3 या 4 घंटे ही खुलते है। जिससे ग्रामीणों को उचित सुविधांए भी नही मिल पाती। उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) से मांग की है कि ग्रामीण डाकघरों को 8 घंटे खुलवाने व ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को स्थाई किया जाए।
यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे

महासम्मेलन को इन्होने भी किया संबोधित
इस दौरान भाजपा नेता डॉ हेमंत आहूजा,श्रीगंगानगर मंडल के डाक विभाग के कार्मिकों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिलेभर में एक हजार से अधिक डाक कार्मिक उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें : फोन से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजे 2023 : जाने आसान तरीके और सुरक्षा के टिप्स
Tags : GDS, India Post
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1