अजमेर। राजस्थान के अजमेर -ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग (Ajmer –Beawar National Highway ) पर एक रिसोर्ट (Resort) में चल रहे सेक्स (Sex) रैकेट (Racket) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने मौके से दो युवतियों के पकड़ा है, जोकि पंजाब (Punjab) व गुजरात (Gujarat) की रहने वाली बताई जा रही है। इस मामले में युवतियों को लाने वाला दलाल व टैक्स चालक अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पुलिस को लंबे समय से राजमार्ग (National Highway) पर रिसोर्ट व होटलों (Hotel & Resort) में सेक्स रैकेट (Racket) की जानकारी मिल रही थी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Sex Racket ये है पूरा मामला
राजस्थान के अजमेर-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देह व्यापार (Sex Racket) की पुलिस को लंबे समय से सूचना मिली रही थी। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर (The Royal Paradise Resorts & salt Yard) रॉयल पैराडाइज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से दो युवतियों को पकड़ा है।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
पकड़ी गई युवतियां पंजाब व गुजरात की निवासी है। पुलिस ने मौके पर बोगस ग्राहक बनाकर कांस्टेबल को भेजा तो इनको पकड़ा गया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन दोनों युवतियों ने 8 जुलाई 2021 को कमरा किराए पर लिया था।
अजमेर (Ajmer) के जिला पुलिस अधीक्षक (SP) जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि होटल व रिसोर्ट (Hotel & Resort in Ajmer) में कॉल गर्ल (Call Girl) बुलाकर देह व्यापार (Sex Trade) कराने की सूचना मिली थी। जिस पर इनकी सूचना एकत्रित कर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजमेर उत्तर की डीएसपी डा. प्रियंका रघुवंशी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।

उन्होने बताया कि तय रणनीति के अनुसार बोगस ग्राहक कांस्टेबल को मौके राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉयल पैराडाइज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड (The Royal Paradise Resorts & salt Yard, Ajmer) पर भेजा गया। कांस्टेबल जब कमरे में पहुंचा तो वंहा पर कमरे में दो युवतियां मिली। जिस पर कांस्टेबल ने टीम को इशारा कर दिया। जिस पर टीम ने मौके से दोनों युवतियों को गिरफतार कर लिया।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने प्रांरभिक पूछताछ की तो सामने आया कि दलाल टिंकू उर्फ टिकेंद्र फौजदार उर्फ रोहन के माध्यम से इन युवतियों को भेजा गया। लेकिन दलाल व टैक्सी (Car Taxi) का चालक फरार है। दलाल भरतपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि चालक अजमेर (Ajmer) का रहने वाला बताया जा रहा है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनें ही युवतियों ने 8 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉयल पैराडाइज रिसोर्ट सॉल्ट यार्ड में कमरा किराए पर लिया था। इस दौरान रजिस्टर में खुद को विजिटर बताया और किसी काम के सिलसिले में यंहा आना बताया। तब जाकर होटल (Hotel) में कमरा मिला।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
एएसपी शहर मुख्यालय सीताराम प्रजापत, डीएसपी डा. प्रियंका रघुवंशी, उपनिरीक्षक प्रेम शंकर, गोपाल, जितेंद्र, जोगेंद्र, निर्मला, कन्हैयालाल व सुनील शामिल थे।
होटल में तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालात में मिले 8 युवक
More News : sex racket busted,Resort, The Royal Paradise Resorts & salt Yard, Ajmer –Beawar National Highway , sex trade, देह व्यापार, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,