गोल्ड सेतु ने ज्वेलरी स्टोर्स के लिए बनाया पहला मोबाइल-फर्स्ट फिनटेक और कॉमर्स सास प्लेटफॉर्म

Gold Setu Creates First Mobile-First Fintech and Commerce SaaS Platform for Jewelery Stores

Jewelery Stores, , gold setu private limited, Anuj Sachdev, Co-Founder, Goldsetu Vikas Verma, Co-founder & CEO, Gold Setu Creates First Mobile-First Fintech, Gold online rates, Gold ke aaj ke bhaav,

Gold Setu Creates First Mobile-First Fintech and Commerce SaaS Platform for Jewelery Stores

Gold Setu Creates First Mobile-First Fintech and Commerce SaaS Platform : नई दिल्ली। गोल्ड सेतु प्राइवेट लिमिटेड (Gold Setu Private Limited) ने ज्वेलरी स्टोर्स (Jewelery Stores) के लिए मोबाइल-फर्स्ट सास प्लेटफॉर्म (Mobile-First Fintech and Commerce SaaS Platform ) लॉन्च किया है। इससे ज्यूलर्स वर्कफ्लो को ऑटोमेट करने साथ ग्राहकों के साथ डिजिटल रूप से जुड़ सकेंगे।

इस प्रोडक्ट से (Jewelery) आभूषण विक्रेता स्मार्टफोन के ज़रिए 30 सेकंड से भी कम समय में अपना डिजिटल स्टोर फ्रंट तैयार कर सकते हैं। इससे रिटेलर्स मुफ्त और आसानी से इस्तेमाल होने वाले डिजिटल टूल्स के ज़रिए अपने ग्राहकों को ज़्यादा उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करके अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे।

दूसरे डिजिटल स्टोर फ्रंट टूल्स के विपरीत इस प्लेटफार्म को खासतौर से आभूषण विक्रेताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मुफ्त में उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी तकनीकी समझ की ज़रूरत नहीं है।

भारत में इस्तेमाल के साथ-साथ निवेश के लिए भी गहनों की खरीद की जाती है। इसलिए एक ऐसे मंच की ज़रूरत थी जो कारोबार के साथ-साथ फाइनेंशियल सर्विस के स्तर पर भी मदद कर सके। इस सैक्टर के लिए एक ठोस प्लेटफार्म की ज़रूरत को समझते हुए गोल्डसेतु ने ऐसा मोबाइल प्लेटफार्म तैयार किया है जिसमें ई-कॉमर्स फीचर्स, स्टोर मैनेजमेंट टूल्स और फाइनेंशियल सर्विस प्रोडक्ट की सुविधाएं मिलती हैं।

प्लेटफॉर्म के ज़रिए ज्यूलर्स स्टोर अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट को लॉन्च कर सकते हैं। इस स्टोरफ्रंट में डिजिटल ऑर्डरिंग और डिजिटल भुगतान की सुविधा भी मिलती है। ज्यूलर्स स्टोर एॅप के ज़रिए अपने स्टोर, ग्राहकों और कर्मचारियों का प्रबंधन कर सकते हैं।

इसमें स्मार्ट डैशबोर्ड, प्राथमिकता सूची, और रिमाइंडर की सुविधा भी है जिससे व्यापार पर पूरी नज़र रखी जा सकती है। आभूषण विक्रेता पूरी तरह से डिजिटल ऑनबोर्डिंग, ट्रैकिंग, संग्रहण और प्रबंधन के साथ स्वर्ण बचत योजनाएं शुरू कर सकते हैं।

इसमें ग्राहकों को डिजिटल पासबुक भी मिलेगी जिससे ग्राहक अपनी योजनाओं पर नज़र रख सकते हैं। कंपनी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड, गोल्ड लोन और क्रेडिट फीचर्स भी लॉन्च करेगी।

गोल्डसेतु के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास वर्मा ने कहा, “हम ज्वैलरी वैल्यू चेन के लिए वास्तविक ऑपरेटिंग सिस्टम बनना चाहते हैं। हम ज्वैलर टू कंज्यूमर एंगेजमेंट एंड ट्रांजैक्शनश् के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस बनाने के साथ शुरुआत कर रहे हैं।

हम जल्द ही श्निर्माता से जौहरी लेनदेन प्रवाहश् के लिए समाधान का विस्तार और निर्माण करेंगे। हम अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्डए इंश्योरेंसए मैरिज लोन और गोल्ड लोन जैसे वित्तीय सेवाओं के उत्पादों के वितरण को भी सक्षम करेंगे।“

गोल्डसेतु के सह-संस्थापक अनुज सचदेव ने कहा, “असंगठित क्षेत्र के ज्यूलर्स को अपना महत्व बनाए रखने, अपने कारोबार को बढ़ाने और इस क्षेत्र की संगठित कंपनियों से मुकाबला करने के लिए डिजिटल समाधानों को अपनाना होगा ताकि वे अपने ग्राहकों में भरोसा पैदा करने के साथ-साथ उन्हें पारदर्शिता के साथ बेहतर मूल्य दे पाएं।

अधिकांश ज्यूलर्स (Jewelery) को टैक्नोलॉजी की ज्यादा समझ नहीं होती। हमने अपना प्लेटफार्म इस बात को ध्यान में रखकर इस तरह से तैयार किया है कि टैक्नोलॉजी की अधिक जानकारी नहीं रखने वाले ज्यूलर्स भी इसे आसानी से प्रयोग में ला सकें।’’

More News :  gold setu , Jewelery Stores,

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version