Ayodhya cantt : अयोध्या। उत्तर प्रदेश का फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Junction )अब ‘अयोध्या कैंट’ (Ayodhya cantt ) के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए भारत सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम ‘अयोध्या कैंट’ करने के निर्णय पर सहमति दे दी है।
इसके साथ ही यूपी सरकार ()UP Government ने भी इसका नोटिफिकेशन जारी करने के लिए स्वीकृति जारी कर दी है।
भारत सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैन्ट' करने के निर्णय पर सहमति दे दी है।
इस पर #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्मयंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुछ महिनों पहले ही इसका प्रस्वात रेलवे को भेजा था। अब सरकार की सहमति के बाद फैजाबाद रेलवे जंक्शन अब ‘अयोध्या कैंट’ (Ayodhya cantt) के नाम से जाना जाएगा। इससे पूर्व फैजाबाद जिले का नाम भी अयोध्या कर दिया गया था।
तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम "अयोध्या कैन्ट" करने का निर्णय लिया है। @spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/P8qg4Gc2P3
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन का आकार इस तरह होगा कि ट्रेन से उतरते ही श्रृद्वालु को अहसास होगा कि वह एक आध्यात्मिक पौराणिक नगरी में पहुंच चुका है।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन (Ayodhya cantt Railway Station) का निर्माण भी भगवान राम (Ram Mandir) के मंदिर के मॉडल की तर्ज पर ही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

दरअसल अयोध्या (Ayodhya) से सांसद (MP) लल्लू सिंह ने लोकसभा में फैजाबाद रेलवे स्टेशन (Faizabad Railway Junction) का नाम बदलने की मांग की थी। जिस पर राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।
More News : Ayodhya cantt, Faizabad, Faizabad Railway Junction, Ayodhya Cantt Railway Station, Yogi Adityanath, CM Yogi, फैजाबाद रेलवे जंक्शन, अयोध्या कैंट, योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार, Uttar Pradesh Hindi News