Barabanki Accident : बारांबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki ) में राम स्नेही घाट के पास मंलवार देर रात एक ट्रक ने खड़ी बस (Bus -Truck Accident) को टक्कर मार दी, जिसमें 18 जनों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय अस्पताल (Barabanki Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi), मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यानाथ सहित अनेक नेताओं ने दुःख प्रकट किया है।
PM @narendramodi announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives in the tragic accident in Barabanki. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) July 28, 2021
बस हरियाणा (Haryana to Bihar) से बिहार जा रही थी। अयोध्या के पास कल्याणी नदी पर बस एक्सल टूटने के चलते खराब हो गई थी। जिसका मरम्मत का काम जारी था। इसी दौरान लखनऊ की और से आ रहे तेज रफतार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अधिकतर सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद राजमार्ग (Highway) पर लंबा जाम लग गया।
जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 28, 2021
()
Barabanki Accident : इनकी हुई शिनाख्त
मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम, बलराम की अभी तक शिनाख्त हो पाई है। बस में सवार अन्य यात्रियों की भी शिनाख्त की जा रही है।
More News : barabanki accident, barabanki News, Bus Truck Accidnet, barabanki accident news, up barabanki accident death toll, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Road Accident,