बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बेंग्लुरु के प्रोफेसर ने दी चुनौती, कहा देंगे 10 लाख का ईनाम

Bengaluru Professor Challenge to Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Shastri, Hanumant Katha in Bengaluru

Bageshwar Baba, Bageshwar dham pandit dhirendra krishna shastri, Bageshwar Baba entry in South state, Bageshwar Baba devotee in souht, dhirendra shastri, bageshwar dham sarkar, baba Hanumant Katha in Bengaluru, Hanumant Katha, bageshwar baba in Bengaluru, bageshwar baba karnataka visit, karnataka congress government, Bajrang Dal ban, Bageshwar Baba Hanumant Katha, ban Bajrang Dal, proffesor challenge to pandit dhirendra krishan shastri,

Bengaluru Professor Challenge to Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Shastri, Hanumant Katha in Bengaluru

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम ( Bageshwardham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) को मिलने वाली चेतावनियों (Challenge) का दौर कम नही हो पा रहा है। अब बेंग्लुरु के एक प्रोफेसर (Bengaluru Professor) ने 10 लाख रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया है। बाबा (Bageshwar Baba) साफ कर चुकें है कि वो हनुमान के भक्त है, किसी के आगे झोली नही फैलाते। बाबा को यह चुनौती तब मिली जब बागेश्वर धाम के बाबा कर्नाटक (Hanumant Katha in Bengaluru) में हनुमंत कथा करने वाले है।

Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Shastri : बजरंग दल बैन करने वाले राज्य में बागेश्वर धाम बाबा की कथा

कर्नाटक में अभी कांग्रेस सरकार ने बजरंग दल को बैन किया है। इसी जगह बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा करने जा रहे है। जबकि बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा मंडल में मुस्लिम समुदाय के लोग भी आ रहे है।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

बाबा को चुनौती पास करने पर 10 लाख रुप्ये देने की पेशकश

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने बाबा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, बागेश्वर धाम सरकार इन दिनो एक गॉडमैन और चमत्कारी पुरुष जैसे हो गए है।

बाबा की वेबसाइट इनको लेकर कई तरह के अलौकिक शक्तियों और चमत्कारी शक्तियों का दावा करती है। ये एक सुपर ह्यूमन है। काफी युवा होने के बावजूद, उन्होने अपने कार्यक्रमों में आने वालों के नाम और इतिहास बताने जैसी अलौकिक शक्तियों का दावा किया है। बाबा ने सभी प्रकार की बीमारियों के रोगियों का इलाज करने का भी दावा किया है वह हिंदुत्व के प्रबल प्रवर्तक भी बने हुए है।

प्रोफेसर कहतें है कि जब बागेश्वर धाम सरकार कर्नाटक दौरे पर हम उनकी शक्तियों की परीक्षा लेना चाहेंगे।

Read Also -बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बन रही फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’

प्रोफेसर ने कहा 5 लोगों को लेकर जांएगे

फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नायक ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम जब कर्नाटक (Hanumant Katha) आएंगे तो हम उनके सामने 5 लोगों को लेकर जाएंगे। बाबा उन व्यक्तियों के बारे में सही जानकारी दे। बाबा उन 5 लोगों के बारे में जो भी जानकारी देंगे वही सिलबंद लिफाफे में होगा, जिसे सत्र शुरु होने से पहले खोला जाएगा।

हमारे द्वारा चुने गए व्यक्ति के भविष्य, उन्हे क्या बीमारी है, बीमारी का निदान, उनको बताना होगा। अगर बाबा हमारी इस चुनौती को पास कर लेते है तो उन्हे या उनके निर्दिष्ट किसी भी संगठन को 10 लाख रुपए देने की पेशकश करता हूं। ये चुनौती सिर्फ और सिर्फ उनकी देवीय शक्तियों के प्रमाण को जांचने के लिए है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Bageshwar Baba, Bageshwar dham pandit dhirendra krishna shastri,  Bengaluru,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version