Gadar 2 : धर्मशाला। आज बीस साल बाद भी सनी देओल तारा सिंह (Sunny Deol) और सकीना अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी को दर्शक नही भूलें है। एक बार फिर 20 साल बाद निर्देशक अनिल शर्मा (Director Anil Sharma) ने गदर 2 की शूटिंग सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ शुरु की।
फिल्म के कई दृश्यों की शूटिंग आज धर्मशाला (Dharamshala, Himachalpradesh) के पास शुरु हुई। इसकी जानकारी अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ तारा सिंह व सकीना को देखने के लिए बड़े पैमाने पर उमड़ पड़ी। (GADAR 2) गदर 2 की शूटिंग स्थल से सनी देओल व अमीषा पटेल की तस्वीरें (Gadar 2 first look revealed) सामने आई है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसमें तारा सिंह व सकीना अपने -अपने किरदार में नजर आ रहे है। कुछ दिनों पहले ही मुंबई में गदर 2 का मोशन पोस्ट सनी देओल ने रिलीज किया था।
Gadar 2 : गदर 2 में एचआरटीसी की बसें आएंगी नजर
हिमाचल परिवहन निगम (HRTC) की बसें नजर आएंगी। पालमपुर (Palampur) में होने वाली शूटिंग में इन बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। निगम को एक दिसंबर से 4 दिंसबर तक बसों का किराया भी फिल्म टीम की और से जमा कराया गया है।
Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल

एचआरटीसी धर्मशाला के डीडीएम पंकज चढ्ढा ने बताया कि गदर 2 के लिए फिल्म टीम के सदस्यों ने बस की डिमांड की थी। एक माह तक बसों की डिमांड पूरी की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग गरली परागपुर में भी होगी।

Gadar 2 : बीस साल बाद गदर 2
15 जून 2001 को गदर : एक प्रेम कथा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब बीस साल बाद यह फिल्म पार्ट 2 में बन रही है। (Gadar : ek prem katha) गदर : एक प्रेम कथा जब सिनेमा में रिलीज हुई तब आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज हुई थी। लेकिन गदर (Gadar) ने Box ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा दिया था।




Lo ek aur safar shuru ho gaya, filled with excitement at the muhurat of #Gadar2.💥
Aap sab ki blessings and pyaar chayiye, Releasing on 2022. pic.twitter.com/cxrUaO1MKT— Utkarsh Sharma (@iutkarsharma) December 1, 2021