मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) और अभिनेत्री अमीषा पटेल (meesha Patel) की फिल्म गदर (Gadar 2) 2 ने 24 दिनों में 500 करोड़ रुपए की कमाई कर गदर मचा दिया है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है। गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्विट कर लिखा, दिल झूम झूम जाए, 500 करोड़ से अधिक गदर गदर गदर।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी है।

Gadar 2 : सन्नी देओल ने कहा, ‘गदर 2’ को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे, जाने क्या था पूरा मामला
Gadar 2 Box Office Collection : गदर 2 हर दिन तोड़ रही रिकार्ड
फिल्म गदर 2′ ने पहले सप्ताह में 284 करोड़ की कमाई की थी। गदर 2 एक-एक कर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।इस फिल्म ने 24 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। शाहरुख खान की पठान ने 28 दिनों में 500 करोड़ की कमाई की थी।फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
Gadar 2 Star Cast : गदर 2 स्टार कास्ट
फिल्म ‘गदर 2 ,में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
Dil Jhoom jhoom jaye .. 500+ Cr. GADAR GADAR ..GADAR.. #GADAR2
Congratulations @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @simratkaur_16 @manishwadhwa @punitgoenka @shariqpatel #KamalMukut @ZeeStudios_ @Mithoon11 #Shaktiman @SayeedQuadri2 @shabinaakhan @gauravchopraa… pic.twitter.com/thDg2XdJSv— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) September 4, 2023
Gadar 2 : फिल्म गदर 2 में सकीना और तारा सिंह का गीत उड़ जा काले कावा मचा रहा धमाल
Tags : Sunny Deol, Sunny Deol Gadar 2, Ameesha Patel, Gadar 2, Gadar 2 box office collection,