Cyber Security : बदलती तकनीक में रुपयों से ज्यादा जरूरी है साइबर सुरक्षा — नीरज ओझा

Cyber Security is more important than money in changing technology - Neeraj Ojha

Cyber Security , technology , technology in India, Neeraj Ojha, Cyber, How to Prevent Banking Fraud, Best Bank, Loan, ATM ,

Cyber Security is more important than money in changing technology - Neeraj Ojha

Cyber Security : लखनऊ : बदलती तकनीक में आज हम सभी के लिए आर्थिक रुप से समद्व होना तो जरुरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी हो गई है साइबर सुरक्षा। इसको लेकर आज दुनियांभर में परेशानी का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है।

जिस तरह से तकनीक का दौर बढ़ रहा है ठीक उसी तरह से साइबर सुरक्षा में सेंध लगाकर ठगी करने वालों की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है। इसलिए हम अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हमें साइबर सुरक्षा के विषय पर बेहतर जानकारी और उपाय रखने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

21वीं सदी में हर कार्य का माध्यम बना इन्टरनेट

वीसर्व इन्फोसिस्टम्स के नॉर्थ बिज़नेस हेड नीरज ओझा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की 21वीं सदी में हर कार्य इन्टरनेट के माध्यम से हो रहा है। इसमे हमारे बैंक से लेकर हमारे व्यवसाय सभी का डाटा इसमे होता है। हमारा सम्पूर्ण डेटा इंटरनेट मे होता है।

बढ़ रहे है साइबर सुरक्षा के मामले

पिछले दिनों हुये कुछ मामले जैसे एम्स दिल्ली, गूगल ,सैमसंग , एवं अन्य हेल्थकेअर ,मैनुफेक्चुरिंग इंडस्ट्री , फिंटेक इंडस्ट्री आदि मे हुये साइबर हमले दरसाते हैं कि साइबर सुरक्षा एक व्यक्ति से लेकर बड़ी बड़ी संस्थाओं के लिए कितना जरूरी हो गया है।

आज के इस जमाने मे अनेक लोग डेटा चोरी करके लोगो को लूट रहे है। यहा तक कि बैंक खातो , कंपनियों के डाटा को भी हैक कर लिया जाता है और इसके बदले में कंपनियों से करोड़ो अरबों रुपये की मांग की जाती है। हमारे लिए ये एक चिंता का विषय है। इसे सुक्षित रखने के लिए हमे साइबर सुरक्षा को और बढ़ाना होगा। दिनो-दिन अपराध बढ़ते जा रहे है। इसे रोकने के लिए हमे सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

1. साइबर सुरक्षा अर्थात् डेटा की सुरक्षा है.
2. साइबर सुरक्षा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीको से की जा सकती है.
3. साइबर सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 को लागु किया.
4. साइबर अपराध के अनेक साधन है.जिनके जरिये हमारे डाटा को चोरी किया जाता है.जैसे-स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस, रैनसमवेयर को डालना.
5. साइबर अपराधी के खिलाफ भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत हमें क़ानूनी सहायता मिलती है .
6. साइबर सुरक्षा के लिए हमें अपने खाते के पासवर्ड को कुछ समया अवधि बाद बदलते रहना चाहिए.
7. अपने पुराने खाते को डिलीट कर देना चाहिए.जिसका आप प्रयोग नहीं करते हो.
8. साइबर हमलों में हमारा देश पाचवें स्थान पर है.
9. अपना मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देना चाहिए.न ही किसी को कोई पासवर्ड बताना चाहिए.
10. अपने कंपनी के नेटवर्क का साइबर आडिट बीच बीच मे कराते रहना चाहिए एव साइबर एक्सपर्ट की सहायता लेना चाहिए

डेटा को चोरी होने से बचाव के लिए हमारे देश मे कई डिवाइस हार्डवेयर और साफ्टवेयर उपलब्ध है। जिसका प्रयोग कर हम अपने साइबर क्राइम से बचाव कर सकते है। ये डिवाइस हार्डवेयर और साफ्टवेयर हमे साइबर अपराध से बचाते है। इसलिए हमे इनका प्रयोग करना चाहिए।

साइबर सुरक्षा के अंतगर्त कई प्रकार के स्तर है। डाटा सुरक्षा (Data Security) एक ऐसी प्रक्रिया जिसमे डिजिटल डाटा (कंप्यूटर द्वारा तैयार की गई जानकारी) को हैक होने से बचाया जाता है। जिसे डाटा सुरक्षा कहते है।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

इस तरह से बचे बचे साइबर अटैक से

मोबाइल सुरक्षा (Mobile Security),जानकारी सुरक्षा (Information Security), नेटवर्क सुरक्षा (Network Security), अप्लीकेशन सुरक्षा (Application Security), यूज़र सुरक्षा (User Security), आपातकालीन सुरक्षा (Emergency Security) तथा क्लाउड सुरक्षा (Cloud Security) आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इनका उपयोग करने से हमे किसी भी प्रकार से साइबर क्राइम का शिकार नहीं होना पड़ेगा।

भारत एक समय मे बहुत ही पिछड़ा हुआ देश हुआ करता था। आज हमारा देश पिछले कुछ दशको से अन्य देशो की तुलना मे बहुत ही ज्यादा विकास हुआ है। भारत मे प्रौद्योगिकी का सबसे अधिक विकास हो रहा है। इसका अनुमान हम इस बात से लगा सकते है। कि इन्टरनेट का सबसे ज्यादा उपयोग करने वाले देशो मे भारत तीसरे स्थान पर है।

Cyber Security is more important than money in changing technology – Neeraj Ojha

वीसर्व इन्फोसिस्टम्स के नॉर्थ बिज़नेस हेड नीरज ओझा ने कहा कि सम्पूर्ण डेटा को यदि हैक कर लिया जाए तो पीछे कुछ ही नहीं बचाता है। आज के जमाने मे रुपयो से साइबर की सुरक्षा अति आवश्यक है। क्योकि पैसो को वापस प्राप्त किया जा सकता है। परंतु यदि किसी का डेटा चुरा लिया जाए तो उसे वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उसे हैकर अपने वस मे कर लेता है। और जो भी मिलता है। उसे प्राप्त कर लेता है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

डेटा चुराने के कई माध्यम

हमारा डेटा चुराने के लिए हैकर कई माध्यमों का उपयोग करते है। जिसमे अधिंकांश मैसेज धोखा-धड़ी और वायरस फिशिंग से होती है। इनके माध्यम से हैकर हमारे सुरक्षित डेटा को चुरा लेते है। कई बार हैकर एक मैसेज भेजते है। जिसमे वे लोगो को लालच देते है। कि आप विजेता रहे है।

किसी तरह के लालच से बचें

आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे पैसो को प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर कील्क करें। लोग लालच मे आकर कील्क कर देते है। और अपने डेटा को हैक करवा देते है। इसलिए हमे देखना चाहिए। कि पैसे हमारे लिए कहा से आए है। और कैसे आए है। बिना वजह आपको कोई पैसा नहीं भेजता है। इसलिए लालच मे नहीं आए। और इस प्रकार के मैसेज को पुलिस कर्मियों को बताए।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

साइबर सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण

हमारे लिए साइबर सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। अपने डेटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारे लिए सबसे आसानी तरीका हमारे पासवर्ड को समय-समय पर बदलना है। हमे अपना एक ही पासवर्ड नहीं रखना है। क्योकि हैकर जो होते है। वे एक ही पासवर्ड को आसानी से ढूंढ सकते है।

यदि हम पासवर्ड को नियमित रूप से अपडेट करते रहे तो हमारा डेटा सुरक्षित रह सकता है। अपना कोई पुराना खाता है। जिसका आप प्रयोग नहीं करते है। उसे हटा दें। हमलावर दूसरे खाते से भी हमारे ऊपर हमला कर सकते है। हमेशा अपने सॉफ्टवेयर्स को अपडेट करते रहें। किसी भी प्रकार की ढील ना दें।

यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

Tags : Cyber Security, Cyber ​​Security , technology ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version