Viralo App : वर्तमान समय में कम समय में अधिक रुपए कमाना हम सबका सपना है और इसको साकार करने के लिए (Make Money Online) हम ऑनलाइन घर बैठे रुपये कैसे कमाए, इसके लिए हम आपको विरालो ऐप (Viralo App) से रील बनाकर लाखों रुपये कमाने (Make Money by Viralo App) की पूरी जानकारी दे रहें है।
जिस पर आप कम समय में काम करके अधिक रुपये कमा सकतें है। विरालो ऐप (Viralo App Details) को कैप्टन कूल सहित कई बड़े दिग्गज प्रमोट कर रहें है। तो फिर देर किस बात की जल्दी करो विरालो ऐप (Viralo App Download) को डाउनलोड और घर बैठे शुरु करो कमाई।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
विरालो ऐप (Viralo App) से घर बैठे ऐसे कमा सकेंगे : Viralo App Se Paise Kaise Kamaye
विरालो ऐप (Viralo App) सबसे ज्यादा मददगार उनके लिए है जो (Instagram) इंस्टाग्राम पर रील (Reel) बना रहें है। उनके लिए तो यह विरालो ऐप रामबाण साबित होने वाला है। विरालो ऐप से आप आसानी से विड्राल (Viralo App Withdrawal) ले सकतें है।
विरालो ऐप पर दो वर्ग के लोग काम करके (Make Money Viralo App) लाखों रुपये कमा सकतें है। जिसमें पहला है ब्रांडस (Viralo App for Brands) के लिए और दूसरा है क्रियेटर्स (Viralo App for Creators) के लिए। ब्रांडस के लिए कोई भी अपने व्यापार का प्रमोशन ब्रांडिंग कर सकता है। वहीं क्रिएटर्स इंस्टाग्राम के जरीए रील बनाकर वायरलो एप्प से लाखों रुपये कमा सकतें है।
Viralo App से रुपये कमाने के लिए ये जरुरी
वायरलेलो एप्प से आपको आसानी से अपने घर बैठे लाखों रुपये कमाने है तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रियेट करना है, यदि पहले से अकाउंट बना हुआ है आप अपना काम शुरु कर इस वायरेलो ऐप्प से रुपये कमाना शुरु कर देवें।
-इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
-अब आप अपनी रील बनाने के लिए योग्य हो जाते है।
-इसके बाद आपको वायरेलो एप्प के द्वारा जो टारगेट दिया गया है उस पर वीडियो बनाना है।
-वीडियो बनाने के बाद आपको इस वीडियो के लिंक को इस वायरेलो एप्प पर अपलोड करना होगा।
-वायरेलो ऐप्प आपके द्वारा अपलोड वीडियो की जांच करता है कि आपने दिए गए टारगेट को पूरा किया है या नही।
-आपका वीडियो सफलतापूर्वक अपलोड होने के बाद आपको इस पर आने वाले व्यूजे का रेवन्यू शेयर करेगा।
विरालो ऐप को ऐसे करें डाउनलोड : How to Download Viralo App
विरालो ऐप के लिए आपको प्ले स्टोर या आईओएस पर आपको विरालो एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। विरालो ऐप में लॉगिन करके आपको अपने इंस्टाग्राम आकउंट को इस विरालो ऐप से जोड़ना होगा। यह सब करने के बाद आपको विरालो ऐप पर केवाईसी करना होगा। केवाईसी का वेरीफिकेशन होने में 24 घंटे का समय लग जाता है।
दोस्तो अब आपको हमने viralo app के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। आपको पसंद आया होगा, अब आपको इसे अपने दोस्तों और परिजनों को शेयर कर घर बैठे कमाई करने का तोहफा दे सकतें है।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
Tags : Viralo App, Viralo, Viralo Make Reels, Make Money,