-ज्योर्तिवद् विमल जैन
Varad Chaturthi 2023 : भारतीय संस्कृति के हिन्दू धार्मिक परम्परा में अनन्तगुण विभूषित श्रीगणेश की अपार महिमा है। समस्त देवताओं में श्रीगणेश की पूजा ही सर्वोपरि है। सर्वप्रथम श्रीगणेश पूजन से ही समस्त कार्य प्रारम्भ होते हैं। गौरीनन्दन श्रीगणेश की पूजा अर्चना यों तो कभी भी की जा सकती है। लेकिन चतुर्थी तिथि के दिन की गई पूजा विशेष फलदायी होती है।
Varad Chaturthi 2023 : वरद् वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी : 23 अप्रैल, रविवार को
प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि वैशाख मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार 23 अप्रैल को पड़ रही है। वैशाख शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार 23 अप्रैल को प्रात 7 बजकर 48 मिनट पर लगेगी। जो कि सोमवार 24 अप्रैल को प्रात: 8 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। मध्याह्न व्यापिनी चतुर्थी तिथि रविवार 23 अप्रैल को मिलेगी। जिसके फलस्वरूप वरद् वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत इसी दिन रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
श्रीगणेश ऐसे होंगे प्रसन्न
ज्योतिर्विद् विमल जैन ने बताया कि व्रतकर्ता को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर स्नान के पश्चात् स्वच्छ वस्त्र धारण कर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना करके वरद् वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। श्रीगणेश का शृंगार करके उन्हें दूर्वा एवं दूर्वा की माला, मोदक, लड्डू, अन्य मिष्ठान्न ऋतुफल आदि अर्पित करने के पश्चात् धूप दीप, नैवेद्य के साथ पूजा, अर्चना पंचोपचार, दशोपचार या षोडशोपचार से विधि विधानपूर्वक करनी चाहिए।
इस पाठ से होंगे मनोरथ पूरे : Varad Chaturthi
श्रीगणेश की महिमा के गुणगान में उनकी विशेष अनुकम्पा प्राप्ति के लिए श्रीगणेश स्तुति, श्रीगणेश चालीसा, श्रीगणेश सहस्रनाम, श्रीगणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए। साथ ही श्रीगणेश जी से सम्बन्धित विभिन्न मन्त्रों का जप भी करना श्रेयस्कर रहता है।
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत महिला पुरुष तथा विद्यार्थियों के लिए समानरूप से फलदायी है। जिन्हें केतुग्रह की महादशा, अन्तर्दशा, प्रत्यन्तर्दशा चल रही हो अर्थात् जिन्हें अपने कार्य.व्यवसाय, घर परिवार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो। उन्हें वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत.उपवास रखकर श्रीगणेश की पूजा अर्चना करके लाभान्वित होना चाहिए।
श्रीगणेश पुराण (Ganesh Puran) के अनुसार श्रद्धा, आस्था, विश्वास के साथ की गई पूजा अर्चना से जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली का सुयोग बनता है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
(हस्तरेखा विषेशज्ञ, रत्न-परामर्शदाता, फलित अंक ज्योतिषी एवं वास्तुविद्, एस.2/1-76 ए, द्वितीय तल, वरदान भवन, टैगोर टाउन एक्सटेंशन, भोजूबीर, वाराणसी -221002)
Tgas : Varad Chaturthi 2023, Vinatak Chaturthi, Ganesh chaturthi,