गुरुग्राम। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने सेक्टर 4 स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्य मुनि सुधाकर एवं सहवर्ती मुनि नरेश कुमार के दर्शन कर आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की।

मुनि श्री से नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रवास करने की विशेष प्रार्थना के लिए वह मुनि श्री के सानिध्य में पहुंचे।

ज्ञातव्य है समय-समय पर मुनि श्री के दर्शन कर आध्यात्मिक दिशा निर्देश प्राप्त करते रहते हैं। जिसे केंद्रीय मंत्री अपनी ऊर्जा का मुख्य आधार भी मानते हैं ।
इस अवसर पर गुरुग्राम समाज से प्रकाश जैन,अशोक सुराणा,शीतल बरडिया युवक परिषद् अध्यक्ष विवेक रिंकू जैन,नवरतन जिरावला,लवली जैन,हार्दिक जैन,पार्थ जैन आदि विशिष्ट कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।