कोटा। विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन (The International Federation of Library Associations and Institutions (IFLA) )की “वॉल ऑफ फेम” मे पब्लिक लाईब्रेरीयन,मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष डा.दीपक कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल किया गया है।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशियेसन एण्ड इंस्टीट्युशन ( इफ्ला ) की “वॉल ऑफ फेम” मे दुनिया के उन मशहुर पुस्तकालय और सूचना पेशेवरों को नाम शामिल किया गया है। जिन्होने दुनिया भर से विचारों, प्रयास, समय, ऊर्जा का योगदान दिया है उनको सम्मानित करने के लिये “वॉल ऑफ फेम” की शुरुआत की है। जिसमे राजस्थान से एकमात्र पब्लिक लाईब्रेरीयन डा दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष का नाम “वॉल ऑफ फेम” मे शामिल किया गया है।
डा. श्रीवास्तव जो कि वर्तमान मे राजस्थान के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अधीन राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे कार्यरत है।
डा. दीपक श्रीवास्तव को शांति धारीवाल ,मंत्री ( स्वायत्त शासन , नगरीय विकास एवं आवासन विकास , विधी एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं संसदीय कार्य मामलात विभाग राजस्थान सरकार) द्वारा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एसोशियेसन एण्ड इंस्टीट्युशन ( इफ्ला ) हेडक्वार्टर हग , नीदरलेण्ड से प्राप्त अधिकृत साईटेशन प्रदान कर सम्मानित किया , इससे ना केवल कोटा, हाडौती अपितु राजस्थान सहित देश का मान बढा है। डा. श्रीवास्तव वर्तमान मे इनटरनेशनल इमर्जिंग लाईब्रेरी इनोवेटर्स (इनेली) के दक्षिण एशिया के मेंटर भी है ।