कोटा। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 (NEET 2020)में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (ALLEN Career Institute)के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने पूरे अंक 720 में से 720 प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। नीट परिणामों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन का ध्येय हर बार श्रेष्ठ परिणाम देना रहा है। इस बार एलन के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने 720 में से 720 यानी 100 पर्सेन्ट अंक प्राप्त किए हैं। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में देश में पहली बार यह कामयाबी हासिल की गई है। कोटा रहकर पढ़ने वाला शोएब अपनी सफलता के प्रति इतना जुनूनी रहा कि लॉकडाउन में भी यहीं रहकर पढ़ाई की और खुद को मजबूत किया। माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व गत वर्ष नीट-2019 में भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट नलिन खंडेलवाल ने नीट में आल इंडिया टॉप किया था।
माहेश्वरी ने बताया कि नीट टॉप 10 में एलन के 4, टॉप 50 में 19 तथा टॉप 100 में 36 स्टूडेंट्स रहे। इसमें क्लासरूम से 20 तथा दूरस्थ शिक्षा से जुड़े 16 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एआईआर-1 शोएब के साथ एआईआर-3 पर तुम्मला स्निक्था, एआईआर-4 पर विनीत शर्मा रहे। एआईआर-10 पर एलन क्लासरूम स्टूडेंट मानित मात्रवड़िया रहे। तुम्मला व स्निक्था दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा क्लासरूम स्टूडेंट कार्तिकेय अग्रवाल ने एआईआर-21, कृतिक अग्रवाल ने एआईआर-23, नरेन्द्र बिश्नोई ने एआईआर-28, चिन्मया कोठारी ने एआईआर-31, विवेक कुमार ने एआईआर-34, पृथ्वीराज सिंह ने एआईआर-35, तनयराज ने एआईआर 41, आंजिक्य ने एआईआर 42 व कार्तिक ने एआईआर-47 प्राप्त की। इसके साथ ही दूरस्थ शिक्षा से जुड़े भूमित गोयल ने एआईआर-32, शुभांग ने एआईआर-38, सायक बिस्वास ने एआईआर-44, पार्थ संजय ने एआईआर-45, अलीशा ने एआईआर-48 तथा मधुर सिंघल ने एआईआर-49 प्राप्त की।