शादी की खुशियां बदली मातम में
Car fell into Chambal River : कोटा। कोटा के नयापुरा क्षेत्र में बारात की एक कार (Car) के अनियंत्रित होकर चंबल नदी (Chambal River) में गिरने से दूल्हे सहित 9 बारातियों की मौत (9 people died ) हो गई। बारात चैाथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। सभी मृतक बाराती एक ही कार में सवार थे। इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व नगर निगम के गोताखोर पहुंचे। यह हादसा देर रात हुआ है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। चंबल नदी में गिरी कार से सभी मृतक बारातियों के शव बाहर निकाल लिए गए है। सभी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
मौके पर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि किशन गोपाल, निवासी चैाथ का बरवाड़ा के बड़े बेटे की शादी उज्जैन में तय हुई थी। शनिवार को बारात चैथ का बरवाड़ा से उज्जैन के लिए रवाना हुई। इस दौरान कार व बस में सभी परिजन व रिश्तेदार रवाना हुए थे। दूल्हे को कार में रवाना किया गया, उसके साथ भाई व अन्य परिवारजन भी थे। रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट कर चंबल नदी में गिर गई।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि सभी मृतक सवाईमाधेापुर जिले के रहने वाले है। इस हादसे में मृतको को मुख्मयंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जा रही है।
Car fell into Chambal River : मच गया कोहराम
कार के नदी में गिरने पर चारों और चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
इस हादसे की सूचना पाकर बस में सवार सभी परिजन भी अस्पताल पहुचे।
शादी की खुशियां मातम में बदली
चैाथ का बरवाड़ा से लेकर उज्जैन तक दोनों परिवारों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
मृतकों की सूची
इस हादसे में राहुल पुत्र राम बाबू
शुभम पुत्र ज्ञानचंद, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
केशव पुत्र किशल गोपाल, चैाथ का बरवाड़ा,
अविनाश पुत्र किशन लाल, चैाथ का बरवाड़ा,
रोहित पुत्र घनश्याम , गौतम नगर, टोंक फाटक, जयपुर
विकास पुत्र दिलीप, जनता कालोनी, जयपुर व मुकेश कुमार शामिल है।
संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें। असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
— Om Birla (मोदी का परिवार) (@ombirlakota) February 20, 2022
कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2022
More News : Chambal River, Kota Car accident, rajasthan,kota,accident,groom,