Jodhpur, Prostitution in hotel : जोधपुर। शहर के बोरानाडा पुलिसथाना क्षेत्र में ( D K Excellecny Hotel) डीके एक्सीलेंसी होटल पुलिस ने दबिश देकर (Prostitution in hotel) देह व्यापार करते दो युवतियों व छह युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ी गई युवतियां मुंबई व बिहार की रहने वाली है।
बोरानाडा पुलिसथानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि डीपीएस चैराहे के पास होटल डीके एक्सीलेंसी में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने इसकी पुष्टि की। जिसके बाद आज पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा।
जिसके बाद बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त जयप्रकाश अटल की टीम ने होटल में दबिश दी। जिस पर दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिली। दोनो ही युवतियां बिहार व मुंबई की रहने वाली है।
होटल संचालक हेमंत दाधीच निवासी सूरसागर पुलिसथाना के पास, अंकित राठी, शुभम फार्म के पास, सौरभ, शास्त्रीनगर, सेक्टर ई व निखिल वाल्मिकी राइकाबाग, हरिजन बस्ती, जोधपुर को पकड़ा है।
पुलिस ने (Pita Act) पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।