जोधपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री (Minister of Jal Shakti) गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने कोरोना (Corona Virus) की रोकथाम के लिए सांसद निधि (MP Funds)से 50 लाख ₹ की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर व अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे।
इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत़ ने कहा कि राजस्थान सहित देशभर में बढ़ते कोरोना की दूसरी लहर सभी के चिंता का विषय है। इसके लिए हमें धैर्य बनाए रखते हुए एक – दूसरे की हरसंभव सहायता करनी होगी। यह जरूरी है कि संक्रमितों को उचित चिकित्सा तत्काल उपलब्ध हो और दवाओं में कमी न आए।
खरीद सकेंगे ऑक्सीजन कंसट्रेंटर व अन्य जीवन रक्षक दवाएं
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्तमान परिस्थिति (Jodhpur Corona Virus) को ध्यान में रखते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए सांसद निधि से 50 लाख ₹ की त्वरित सहायता उपलब्ध कराई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर इस राशि से ऑक्सीजन कंसट्रेंटर व अन्य जीवन रक्षक दवाएं क्रय कर सकेंगे। जोकि स्थानीय जनता के लिए राहत का काम करेगी।
More News : Minister of Jal Shakti, Gajendra Singh Shekhawat, mp funds, of Corona Virus, Jodhpur Corona Virus, Coronavirus, covid-19, health care workers, healthcare, Lockdown, pandemic,